भ्रम परमेश्वर की ओर से नहीं है

भ्रम परमेश्वर की ओर से नहीं है

क्योंकि परमेश्वर गड़बड़ी का नहीं, परन्तु शांति का परमेश्वर है। -1 कुरिन्थियों 14:33

मैं कनसास शहर में एक सभा का आयोजन कर रही थी और मेरे हृदय में एक बात आई कि श्रोताओं से पूछूँ कि उनमें से कितने लोग भ्रम में हैं। वहाँ पे उस सभा में लगभग तीन सौ लोग थे और उसमें से मैं कह सकती हूँ लगभग 298 लोगों ने हाथ को उठाया और जिन्होंने हाथ नहीं उठाया उन दो में से मेरे पति थे। मैं आपको कह सकती हूँ मेरे पति डेव अपने जीवन में कभी भी भ्रम में नहीं पड़ें हैं क्योंकि वे किसी बात की चिंता नहीं करते। वे किसी बात की होने की कल्पना नहीं करते रहते। वह हर बात का उत्तर पाने के लिए इच्छुक नहीं होते हैं क्योंकि वह परमेश्वर पर भरोसा रखते हैं।

जब आप परमेश्वर पर भरोसा रखते हैं तब आप तनाव रहित हो सकते हैं और जीवन का आनंद उठा सकते हैं। आप को जीवनभर चिंता करते और अनुमान लगाते हुए व्यतीत करने की ज़रूरत नहीं है कि हम अपनी सभी समस्याओं को किस प्रकार सुलझाया जाए। हर बात के विषय में सोचिए जिनके विषय में आप ने चिंता की है और किस प्रकार वे सब कार्य किए हैं। यह आपको समझने में सहायता करेगा कि चिंता करना और व्यर्थ कल्पना करना समय और ऊर्जा की बरबादी है। चिंता करना छोड़ दें। अपने जीवन को हर बात पर व्यर्थ कल्पना करने के द्वारा कठिन बनाने का प्रयास करना छोड़ दें। स्वीकार करें कि आप नहीं जानते हैं कि आप अक्षम हैं और आपको परमेश्वर की ज़रूरत है। तब जीते रहें और जीवन का आनंद उठाएँ जबकि परमेश्वर उत्तर दे रहा है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon