“अपनी सारी चिंता यहोवा पर डाल दो क्योंकि उसको तुम्हारा ध्यान है।” -1 पतरस 5:7
कुछ ऐसा हैं जो आप जीवन में नियन्त्रित कर सकते हैं-नौकरी करने का आपका चुनाव, आपका मित्र कौन होना चाहिए, आपके मनोरंजन के लिए आप क्या करते हैं। ऐसी बातें भी हैं जिनको आप नियन्त्रित नहीं कर सकते हैं-जो अन्य लोग कहते और करते हैं। शेयर बाज़ार के उतार चढ़ाव, आज सुबह आपको जो फ़ीका कपड़ा मिला। जिन बातों को आप नियन्त्रित नहीं कर सकते हैं उन पर आपकी प्रतिक्रिया, आपके स्वास्थ्य की विशेषता और तनाव के स्तर को पता करने के लिए सहायता कर सकता है। लोग निरंतर छोटी बातों पर अपना मन खराब कर लेते हैं जो बहुत रीति से उनके जीवन में आती है। लोग जो ऐसी बातों को टाल देते हैं वे और अच्छा कर सकते हैं। बाइबल इसे “अपने बोझ को डाल” देना कहती हैं।
लाचारी का अर्थ उदासीनता नहीं है। इसका तात्पर्य यही है यह समझना कि आप चीज़ को बदलने के लिए कुछ विशेष क्षण में कुछ भी नहीं कर सकते हैं। नियत समय हो चुका है और उसे ए ए ए कहना अर्थ ला सकता है। कहने के द्वारा व्यवहार करने से कुछ मतलब निकल सकता है। उसे लात मार देने से कोई लाभ नहीं हो सकता है। कम तनाव से व्यवहार करने का तरीका टाल देना है। जीवन घटित होता है परमेश्वर रहस्यात्मक रीति से कार्य करता है।
यदि आप उससे विश्वास करते हैं कि वह काम करता है तो आप जीवन को अच्छी दिशा की ओर मोड़ देंगे। मैंने भारत और आफ्रिका में सेवा करते हुए समय व्यतीत किया और मैंने वहाँ पर भयानक गरीबी और भूख से सामना किया है जो मैंने वहाँ देखा। मैं बहुत गहराई के साथ उनकी चिंता करती हूँ और उनके लिए सब कुछ करती हूँ जो मैं उसे दूर करने के लिए सब कुछ करती हूँ परन्तु मैं समझती हूँ कि मैं केवल एक व्यक्ति हूँ और मैं केवल अपना सहयोग दे सकती हूँ। मैं इसे मुझे जलाए रखने दे सकती हूँ और इसके पक्षपात के लिए अपना सिर झटक सकती हूँ। परन्तु इससे बढ़कर क्या होगा कि मैं बीमार पड़ जाऊँ और सम्भवतः कुछ भी करने के योग्य न रह जाऊँ। मैं वह करती हूँ जो कर सकती हूँ परन्तु मैं अपना दिमाग नहीं खराब करती उन बातों में कि जो अपने नियन्त्रण से परे है। अपना श्रेष्ठतम करें, प्रार्थना करें और परमेश्वर शेष कार्य करेगा!