मैं दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों पर अपना अनुग्रह करनेवाली और प्रार्थना सिखानेवाली आत्मा उण्डेलूँगा…… जकर्याह 12:10
परमेश्वर के अनुग्रह का संदेश ऐसा एकमात्र सबसे महत्वपूर्ण संदेश रहा है जो पवित्र आत्मा ने मुझे दिया है। अनुग्रह के आध्यात्मिक सामर्थ्य के बारे में जानने से पहले मेरा पूरा मसीही अनुभव एक संघर्ष था। लोगों को विश्वास के बारे में सिखाते हुए उन्हें अनुग्रह के बारे में नहीं सिखाना, मेरी राय में, कई लोगों के विश्वास की राह में की वह “लापता लिंक” है।
अनुग्रह पवित्र आत्मा का सामर्थ्य है जो हमारे जीवन में जो कुछ भी करने की आवश्यकता है उसे पूरा करने के लिए उपलब्ध है, और परिवर्तन लाने तथा बनाए रखने की शक्ति है। यह परमेश्वर की क्षमता है जो हमारे मांगने पर हमें मुफ्त में दी जाती है। विश्वास के द्वारा परमेश्वर का अनुग्रह प्राप्त होता है। विश्वास वह मूल्य नहीं है जो परमेश्वर की आशीषों को खरीदता है, बल्कि वह वो हाथ है जो उन्हें स्वीकार करता है।
अनुग्रह शब्द सुनकर ही मुझे सुकून मिलता है। हमेशा याद रखें कि जब आप निराश महसूस करते हैं, तो इसका कारण यह है कि आप अपने स्वयं के प्रयास में प्रवेश कर चुके हैं और आपको परमेश्वर के सामर्थ्य में वापस लौटने की आवश्यकता है। अनुग्रह आपको मजबूत और शांत बनाता है; शरीर के कार्य आपको कमजोर और शक्तिहीन, निराश और उन्मत्त बना देते हैं। जो कुछ आप आज और हर दिन करते हैं उन सब में परमेश्वर पर निर्भर रहें, क्योंकि उसके बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते (यूहन्ना 15:5)।
न केवल उस अनुग्रह को प्राप्त करें जो बचाता है, बल्कि अनुग्रह, अनुग्रह, और अधिक अनुग्रह प्राप्त करें ताकि आप विजयी रूप से जी सकें और अपने दैनिक जीवन में यीशु की महिमा दे सकें।