मेरे माता पिता ने तो मुझे छोड़ दिया है, परन्तु यहोवा मुझे सम्भाल लेगा। – भजनसंहिता 27:10
मैंने यह खोजा है कि बहुत से लोग जिनको हम मिलते या प्रतिदिन के जीवनों में जो संपर्क में आते है उन्हें परमेश्वर की संतान करके अपने असीम मूल्य की समझ नहीं होती है। मैं सोचती हूँ कि शैतान लोगों के मूल्य घटाने और अयोग्य महसूस कराने के लिए कठिन प्रयास करता है, पर हम उसके झूठ और दोषों के प्रभाव को लोगों को निर्माण करने, उत्साहित करने और प्रोत्साहन करने के द्वारा निष्प्रभाव कर सकते हैं।
इसको करने का एक ढंग सच्चाई से प्रशंसा करना है, जो कि संसार में सबसे मूल्यवान उपहारों में से एक है। सच्ची प्रशंसा करना एक छोटी सी बात प्रतीत हो सकती है, पर उन लोगों को अद्भुत ताकत देती है जो असुरक्षित महसूस करते या उन्हें जो प्रतीत होते कि इनसे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
मैं लक्ष्य रखने में विश्वास करती हूँ, और जब मैं अन्यों को उत्साहित करने के क्षेत्र में अच्छी आदतें विकसित करने के लिए परमेश्वर के साथ कार्य कर रही थी, तब मैंने स्वयं को प्रत्येक दिन कम से कम तीन लोगों को प्रशंसा करने की चुनौती दी। मैं आपको एक आक्रमक उत्साह देने वाला बनने के लिए कुछ ऐसा ही करने की सिफारिश करती हूँ।
बाइबल कहती है कि परमेश्वर उसकी संतान को जो त्यागे गए महसूस करते, उन्हें गोद लेता है। आओ हम ऐसे लोगों को खोजें और उनको मूल्यवान महसूस कराने वाला बनाते, उनका निर्माण करने का प्रयत्न करें। आओ हम उन्हें बताएं कि परमेश्वर उन्हें प्रेम करता है।
आरंभक प्रार्थना
पवित्र आत्मा, मुझे वो लोग दिखाएं जो यह नहीं जानते कि परमेश्वर अपने बच्चों के समान उनसे प्रेम करता है। मुझे उनके मार्ग में ले कर जाएं ताकि मैं उन्हें उत्साहित कर सकूँ और उन्हें मूल्यवान महसूस करने वाला बना सकूँ।