वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ्य (इसे गुणित होने और बहुतायत में होने) देता है। -यशायाह 40:29
जब हम थक जाते हैं, तो प्रभु हमें ताकत दे सकता और हमें ताज़ा कर सकता है। वह हमारे देह और मन को ताज़ा करता है।
मैं ऐसे समय को याद करती हूँ जब मुझे एक लम्बे समय तक प्रार्थना सभा में सेवा करनी होती थी। और मैं शारीरिक रूप से अपने आपको बहुत ही थका हुआ और मानसिक रूप से भी थका हुआ महसूस करती थी। मैं क्षण भर के लिए रूक जाती और भीतर ही भीतर में कहती, “प्रभु, यहाँ मुझे सहायता की ज़रूरत है। मैं चाहती हूँ कि तुम मुझे ताज़ा करो।” और जैसा कि ऊपर लिखित वचन प्रतिज्ञा करता है, वह मेरी सामर्थ्य को बढ़ाता और उसे गुणित होने और बहुतायत में होने देता।
यदि आप अपने मेज़ पर बैठे हुए हों या अपने घर को साफ़ कर रहे हों। यदि आपने दिन भर कार्य किया हो, तब आपको घर जाने और घास काटने या वाहन में इंधन बदलने की ज़रूरत हो तो परमेश्वर आपको ताज़ा कर सकता है। क्षणभर के लिए शांत हो जाएँ उसे आपको सामर्थ्य देने दें। “क्या तुम नहीं जानते? क्या तुमने नहीं सुना है? यहोवा जो सनातन परमेश्वर और पृथ्वी भर का सिरजनहार है, वह न थकता, न श्रमित होता है, उसकी बुद्धि अगम है। वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को सामर्थ्य देता है। (इसे गुणित होने और बहुतायत में होने) देता है।” (यशायाह 40:28-29)