वह आपको बदलेगा

तब यहोवा का आत्मा तुझ पर उतरेगा, और तू उनके साथ होकर नबूवत करने लगेगा, और तू परिवर्तित होकर और ही मनुष्य हो जाएगा (1 शमूएल 10:6)

परमेश्वर की आवाज को सुनने के योग्य होना उसको जानने और उसके आत्मा से भरने का एक महत्वपूर्ण परिणाम है, पर यह आत्मा से भरपूर जीवन एक एकलौता परिणाम नहीं है। एक व्यक्ति के अन्दर पवित्र आत्मा की शक्ति का एक और पर शक्तिशाली परिणाम व्यक्ति के अन्दर बदला हुआ जीवन होता है।

यीशु की पेशी पर, पतरस ने तीन बार उसका इन्कार किया क्योंकि वह यहूदियों से डरा हुआ था (देखें लूका 25:56-62), पर पिन्तेकुस्त के दिन पवित्र आत्मा से भरने के बाद, वह अब डरा हुआ नहीं था, पर खड़ा हुआ और बहुत ही साहसी सन्देश का प्रचार किया। पतरस ने प्रचार किया। पतरस के प्रचार का परिणाम यह था कि तीन हजार उसी दिन परमेश्वर के राज्य में शामिल हुए थे (देखें प्रेरितों के काम 2:14-41)। पवित्र आत्मा की भरपूरी ने पतरस को बदल दिया; इसने उसे एक अलग मनुष्य बना दिया – वह जो बहुत साहसी था, बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं।

केवल पतरस ही वह नहीं था जिसने उस दिन साहस को दिखाया। बाकी शिष्यों ने भी ऐसा ही किया था। वह सभी यहूदियों के भय के कारण बंद द्वार के पीछे छिपे हुए थे जब यीशु पुनरूत्थान के बाद उनके पास आया था (देखें यूहन्ना 20:19-22)। अचानक, पवित्र आत्मा के साथ भरने के द्वारा, वह सब निडर और साहसी बन गए थे।

पवित्र आत्मा की सामर्थ्य ने पिछले कई सालों से अनगिनत लोगों को बदला है। इसने शाऊल को बदला, जैसा कि आज की आयत में दर्ज है। इसने पतरस और अन्य शिष्यों को बदला। इसने मुझे बदला है; और यह निरंतर उन उत्सुक खोजियों को संसार भर में बदलता रहता है। क्या आपको बदलने की आवश्यकता है? पवित्र आत्मा को आज आपको भरने के लिए कहें।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः बदलाव के लिए आपको पवित्र आत्मा की शक्ति की आवश्यकता है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon