
पहले तुम उसके राज्य और धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुओं भी तुम्हें मिल जाएंगी। -मत्ती 6:33
शैतान के सबसे शातिर हथियारों में से एक विकर्षण है। वह जानता है कि अगर हम संसार की चिंताओं के द्वारा भटक जाते है, तो हम बहुत ज्यादा, परमेश्वर के साथ हमारे समय को नजरअंदाज करेंगे।
उसके साथ वफादार रहने और निकटतम संगति और संचार में रहने के लिए, कई बार परमेश्वर हम से उन विकर्षणों को दूर करता है जो हमें उससे दूर रख रहे है, तब भी अगर यह दुख भी दे।
उदाहरण के लिए, अगर धन या एक उँचे समाजिक पद के लिए हमारी चिंताएं और इच्छाएं परमेश्वर को प्रसन्न करने से ज्यादा हमारे लिए महत्वपूर्ण है, तो हमें हमारी प्राथमिकताओं को सही करना होगा। या हो सकता है कि एक संबंध आपको परमेश्वर के साथ समय खर्च करने से दूर रखा रहा है और आप परमेश्वर से ज्यादा उस व्यक्ति के ध्यान और मंजूरी को खोज रहे है। निष्कर्ष यह है कि हमारे जीवन में कोई भी स्थिति या इच्छा हमें पवित्र आत्मा के द्वारा अगुवाई किए जाने या परमेश्वर के लिए जीवन व्यतीत करने से दूर रखती है तो यह एक अस्वस्थ विकर्षण है जो हमारे लिए अच्छा नहीं है।
परमेश्वर चाहता कि हम उसके आत्मा के द्वारा प्रेरित हो, विकर्षण नहीं। इसलिए आज, जीवन के सभी विकर्षणों को एक तरफ रखें और परमेश्वर पर केन्द्रित होना ठानें। जब आप अपने पूरे दिल के साथ पहले परमेश्वर को खोजते है, आप उसे पा लेंगे। वह सदैव आपका इंतजार करता है।
आरंभक प्रार्थना
प्रभु, मैं मेरे जीवन में सभी विकर्षणों को हटाने में आपकी सहायता माँगती हूँ चाहे यह दुखदायक ही क्यों ना हो। सब बातों से ऊपर आपको खोजने और मेरे प्रतिदिन के जीवन में पवित्र आत्मा के द्वारा अगुवाई किए जाने में मेरी सहायता करें। मैं आपके लिए जीवन व्यतीत करना चाहती हूँ।