विशेष कृपा

विशेष कृपा

. . . तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता अपने माँगनेवालों को अच्छी वस्तुएँ क्यों न देगा? मत्ती 7:11

हम में से प्रत्येक को कृपापात्र होना या विशेष रूप से प्रदर्शित होना पसंद है। क्या यह गर्व है? नहीं, यदि वह पद परमेश्वर की ओर से मिलता है और न कि केवल व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं या स्वयं की ओर ध्यान आकर्षित करने के हमारे अपने स्वार्थी प्रयासों से।

सच कहूं तो, परमेश्वर द्वारा किसी व्यक्ति को विशेष रूप से प्रदर्शित किये जाना देखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। परमेश्वर द्वारा उस व्यक्ति के प्रति विशेष ध्यान या तरजीही व्यवहार को देखना मजेदार है। किसी के जीवन में परमेश्वर को शक्तिशाली रूप से कार्य करते देखना वास्तविक प्रशंसा और धन्यवाद को बढ़ावा देता है।

परमेश्वर की कृपा प्राप्त करना हमेशा सुखद होता है। ऐसा लगता है कि यह उतनी बार नहीं होता है जितना हम चाहते हैं। समस्या का भाग हम हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो परमेश्वर हमारे लिए करना पसंद करता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता है क्योंकि हम मांगते नहीं हैं। नहीं मांगने का एक कारण यह है कि हम इसके योग्य नहीं ऐसा हम महसूस करते हैं। हम में से कोई भी अपने आप में योग्य नहीं है, लेकिन अगर हम मांगेंगे तो परमेश्वर हम पर कृपा करेंगे!

समय आ गया है कि हम विश्वास करें कि परमेश्वर हमें आशीष देना चाहता है। वह हमें उसकी कृपा देना पसंद करता है। परमेश्वर के एक छुड़ाए हुए, क्षमा किए गए, प्रिय बच्चे के रूप में, आज इसे अपने दिल में उतारें: आप परमेश्वर के आंखों की पुतली हैं। वो आप से प्रेम करता है!


हमारा स्वर्गीय पिता चाहता है कि उसके बच्चे खड़े हों और वह सब कुछ बनें जिसके लिए उसके पुत्र, यीशु ने अपना जीवन दिया ताकि वे वैसा बन सकें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon