
क्योंकि उसमें परमेश्वर की धार्मिकता विश्वास से और विश्वास के लिये प्रगट होती है; जैसा लिखा है, “विश्वास से धर्मी जन जीवित रहेगा।” रोमियों 1:17
विश्वास से विश्वास तक जीना हमेशा मेरा लक्ष्य रहा है। कई साल पहले प्रभु ने मुझे बताया था, “जॉयस, तुम अक्सर विश्वास से विश्वास तक संदेह से अविश्वास में चली जाती हो, और फिर विश्वास तक आती हो संदेह कर अविश्वास में जाने के लिए।”
कभी-कभी हमारे जीवन में बहुत अधिक मिश्रण होता है। हम कभी-कभी विश्वास से भरे होते हैं, और फिर हम कभी-कभी भयभीत होते हैं; हम सकारात्मक होते हैं और फिर हम नकारात्मक होते हैं, या हमें विश्वास होता है, लेकिन तब हमें संदेह भी होता है। यह मिश्रण हमारी वाणी द्वारा और भी स्पष्ट होता है, जैसा कि हम याकूब 3:10 में देखते हैं: “एक ही मुँह से धन्यवाद और शाप दोनों निकलते हैं। हे मेरे भाइयो, ऐसा नहीं होना चाहिए।”
मुझे यकीन है कि हमेशा विश्वास रखना और कभी संदेह न करना लगभग असंभव प्रतीत होता है, लेकिन भले ही मनुष्य के साथ यह असंभव है, लेकिन परमेश्वर के लिए सब कुछ संभव है। आइए विश्वास से विश्वास की ओर जाने में हमारी सहायता करने के लिए, और हर समय परमेश्वर में दृढ़ रहने के लिए परमेश्वर पर भरोसा रखें।
हर काम जो आप करते हैं, उसे विश्वास से किया जाए, इस भरोसे के साथ कि परमेश्वर आपके साथ है और वह आपकी सहायता के लिए तैयार है!