
वह अपनी ओर से न कहेगा, परन्तु जो कुछ सुनेगा, वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा [जो भविष्य में होंगी]। (यूहन्ना 16:13)
परमेश्वर से सुनने के कई लाभों में से एक यह है कि उसकी आवाज सुनने से हमें भविष्य के लिए तैयार होने में मदद मिलती है। पवित्र आत्मा हमें उन संदेशों को देता है जो पिता उसे देता है, और वह अक्सर हमें भविष्य में होने वाली बातें बताता है।
हमें बाइबल में ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं जिनमें परमेश्वर ने लोगों से बात की और उन्हें भविष्य के बारे में जानकारी दी। उसने नूह से कहा कि वह बाढ़ के लिए तैयार हो जो पृथ्वी के लोगों को नष्ट करने के लिए आएगी (उत्पत्ति 6:13-17 देखें)। उसने मूसा से कहा कि वह फिरौन के पास जाए और इस्राएलियों को छुड़ाने के लिए कहे और फिरौन यह अनुरोध स्वीकार नहीं करेगा (निर्गमन 7 देखें)। जाहिर है, परमेश्वर हमें वह सब कुछ नहीं बताता जो भविष्य में होगा, लेकिन उसका वचन वायदा करता है कि वह हमें कुछ बातें बताएगा।
कई बार ऐसा होता है जब मुझे लगता है कि कोई चीज अच्छी है, या शायद कुछ चुनौतीपूर्ण है। जब कोई चुनौती मुझे इंतजार करवाती है, और मुझे इसके बारे में पहले से जानकारी होती है, तो यह ज्ञान कठिन परिस्थिति आने पर झटके को अवशोषित करने में मदद करता है। जब एक कार जिसमें अच्छे झटके अवशोषक होते हैं, एक गड्ढे में जाती है, तो वे अवशोषक यात्रियों को कार में गड़बड़ी के प्रभाव से बचाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कोई भी घायल नहीं होता है। समय से पहले परमेश्वर द्वारा दी गई जानकारी उसी तरह काम करती है।
पवित्र आत्मा की सेवा का एक हिस्सा हमें आने वाली चीजों के बारे में बताना है। वह परमेश्वर के मन को जानता है और वह हमारे जीवन के लिए परमेश्वर की व्यक्तिगत योजनाओं को जानता है। वो हम पर वह प्रकट करेगा जो हमें जानने की आवश्यकता है और कब हमें यह जानने की आवश्यकता है, ताकि हम उन अच्छी योजनाओं को पूरा कर सकें जो परमेश्वर के पास हमारे लिए हैं।
_______________
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः
पवित्र आत्मा पर विश्वास करें कि वह आपको बताएगा कि आपको भविष्य के बारे में क्या जानना चाहिए।