संगतिः गुप्त स्थान

जब हम [हमारे अपने] अपराधों के कारण मरे हुए थे, तो हमें मसीह के साथ संगति और एकता में जिलाया। (इफिसियों 2:5)

परमेश्वर के साथ संगति हमें जीवन देती है। यह हमें नया बनाती; अगर कहें तो यह हमारी बैटरी को चार्ज करती है। हम परमेश्वर की संगति और सहयोग के द्वारा मजबूत होते है – इतने मजबूत कि हम हमारे प्राणों पर दुश्मन के हमलों के विरूद्ध खड़े हो सकते है (देखें इफिसियों 6:10-11)।

जब हम परमेश्वर के साथ संगति कर रहे है, तब हम एक गुप्त स्थान पर होते है जहां हम दुश्मन से सुरक्षित होते है। भजन संहिता 91:1 हमें उस स्थान के बारे में बताती है और कहती है कि वह जो वहां बसते है हरेक दुश्मन को हराएंगेः “जो परमप्रधान के छाए हुए स्थान में बैठा रहे, वह सर्वशक्तिमान की छाया में ठिकाना पाएगा [जिसकी शक्ति के सामने कोई खड़ा नहीं रह सकता]।”

मैं विश्वास करती हूँ कि छाया परमेश्वर की उपस्थिति है। जब हम उसकी उपस्थिति में होते, उसके साथ संगति करते, हम उसकी शांति का अनुभव करते है। शैतान साधारण नहीं जानता है कि एक उस विश्वासी के साथ क्या करना है जो चाहे परिस्थति कोई भी हो फिर भी स्थिर रहता है। यह करना कई बार मुश्किल होता है, पर जब हम उसके आत्मा के द्वारा परमेश्वर के साथ संगति और संचार रखते है तो हम स्थिरता के लिए ताकत को ले सकते है।

परमेश्वर के साथ संगति करने के लिए समय लगता है, पर अच्छे समय का उपयोग होता है। यह आपको मजबूत रखता है ताकि आप अप्रत्याशित चुनौतियों के द्वारा नाश न हो। नीतिवचन 18:14 कहती है, “रोग में मनुष्य अपनी आत्मा से सम्भलता है; परन्तु जब आत्मा हार जाती है तब इसे कौन सह सकता है?” तब तक प्रतीक्षा न करें जब तक आपको मजबूत होने के लिए परेशानी हो; मजबूत रहो!


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः चाहे जीवन में आप अभी किसी भी बात का सामना क्यों ना कर रहे हो, मसीह के द्वारा आप जीत को पा सकते है!

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon