… इस कारण हर एक भक्त तुझ से ऐसे समय में प्रार्थना करे जब कि तू मिल सकता है। निश्चय जब जल की बड़ी बाढ़ आए तौभी उस भक्त के पास न पहुंचेगी। भजन संहिता 32:6
यह आसान है: जितना अधिक समय आप परमेश्वर के साथ बिताते हैं, उतना ही अधिक आप स्वयं को उसके सामर्थ्य से जोड़ते हैं। दाऊद हमें बताता है कि यह परमेश्वर की उपस्थिति के गुप्त स्थान में है कि हम सुरक्षित हैं (भजन संहिता 91:1)। जब हम परमेश्वर की उपस्थिति में, प्रार्थना में और उसके वचन में समय बिताते हैं, तब हम गुप्त स्थान में होते हैं। गुप्त स्थान शांति और विश्राम का अद्भुत स्थान है!
यह सोचना शक्तिशाली है कि विश्वासियों के रूप में परमेश्वर की उपस्थिति का अद्भुतता हमारे लिए उपलब्ध है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हम संसार में परमेश्वर के साथ समय क्यों नहीं बिताना चाहेंगे? यहां तक कि यीशु भी परमेश्वर के साथ अकेले में समय बिताने के लिए सुबह जल्दी उठते थे। वह परमेश्वर की उपस्थिति में होने का मूल्य जानते थे। हम केवल परमेश्वर के साथ हो लेने से शक्ति और ज्ञान प्राप्त करते हैं!
सबसे अच्छी बात जो आप कर सकते हैं वह यह है कि आपके समय का एक भाग परमेश्वर के साथ बिताने के लिए समर्पित करें। इस बारे में कर्म रूप से भले बनने की कोशिश न करें, लेकिन जितना हो सके उतना ऐसा नियमित रूप से करने की कोशिश करें। आपके दिल में की किसी भी चीज़ और हर चीज़ के बारे में परमेश्वर से बात करें—वह उस हर उस चीज़ में दिलचस्पी रखता है जिसमें आपकी रुचि है या जो आपको चिंतित करती है। कभी-कभी आप संगीत सुनना और आराधना करना चाहेंगे; अन्य समयों पर आप बस शांत बैठकर मौन का आनंद लेने की इच्छा रख सकते हैं। परमेश्वर के साथ हो लेने के लिए अलग समय निर्धारित करें और पवित्र आत्मा को परमेश्वर के करीब होने की अद्भुत यात्रा में आपकी अगुवाई करने दें!
उसकी उपस्थिति के गुप्त स्थान में समय बिताने से आप जो हैं उससे बदल कर वह व्यक्ति बन जाते हैं जो केवल वही आपको बना सकता है।