
क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं, और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिए सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहले से हमारे करने के लिए तैयार किया। – इफिसियों 2:10
हम परमेश्वर के हाथों के कार्य है। उसने हमें अपने स्वयं के हाथों से बनाया है। हम दुर्दशा में पड़ गए इसलिए मसीह यीशु में हमारी पुनःसृष्टि होनी थी। हमें नया जन्म पाना था ताकि हम आगे जा सकें और वे भले काम कर सके जो शैतान द्वारा हमें नाश करने का प्रयास करने से पूर्व परमेश्वर ने हमारे लिए पूर्व योजना में पहले से ठहराया था। केवल इसलिए कि हमारे जीवन में कष्ट हैं या केवल इसलिए कि हमने गलतियाँ की है इसका यह तात्पर्य नहीं कि परमेश्वर की योजना बदल गई है। वह अब भी वैसा ही है। हमें केवल इतना करना है कि पुनः सही पथ पर आ जाएँ।