
क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहाँ कहीं तू जाए (आज्ञाकारिता और सेवा के मार्ग) वे तेरी रक्षा करें। -भजन संहिता 91:11
एक महिला जो मेरे लिए काम करती है, वह कहती है कि उसके पास एक बहुत “बड़ी” गवाही नहीं है। वह एक कलीसिया में परमेश्वर से प्रेम करती हुई बड़ी हुई। जब उसने विवाह किया तो वह पवित्र आत्मा से भरी, और हमारे लिए काम करने के लिए आई। हमारी सेवकाई के द्वारा वह नशीले और ऐसे लोगों की गवाहियों के द्वारा प्रेरित हुई जिन्होंने दुव्र्यवहार सहा था। एक दिन उसने परमेश्वर से पूछा, “प्रभु, मेरे पास एक गवाही क्यों नहीं है?”
उसने कहा, “तुम्हारे पास एक गवाही है। तुम्हारी गवाही यह है कि मैंने तुम्हें इन बातों से बचाए रखा।” परमेश्वर ने उसे उस दर्द से बचाए रखा था जो उससे दूर होने के परिणामस्वरूप आता था। सुरक्षित रखने का परमेश्वर का सामर्थ्य एक बहुत बड़ी गवाही है! भजन संहिता 91 हमें सिखाता है, कि वह अपने स्वर्गदूतों को हमारे ऊपर अधिकार देगा और वे हमें सुरक्षित और बचाकर रखेंगे।
यह सत्य है कि हमारे जीवन में कुछ ऐसी बातें होती है जो हम नहीं पसंद करते हैं, परन्तु परमेश्वर ने जिन बातों से हमें बचाए रखा है उनके विषय में हम कभी नहीं जान पाते कि शैतान ने हमारे विरोध में क्या योजनाएँ बनाई थी। मैं इस सच्चाई पर चकित होती हूँ कि हम यातायत के बीच में गुज़रते हैं फिर भी हम जिन्दा बच जाते हैं। हमें परमेश्वर को उसके बचाने की सामर्थ्य के लिए धन्यवाद देना चाहिए। यह जानकर हमें अच्छा लग सकता है कि वह हमारा परमेश्वर है। रोज़ परमेश्वर हमें सुरक्षित रखता और शत्रु की सामर्थ्य से बचाकर रखता है। हम पवित्र आत्मा की छाप लिए हुए और उसमें सुरक्षित हैं छुटकारे के उस अन्तिम दिन के लिए जब यीशु आएगा।