हमारा चमकाने वाला

वह रूपे का ताने वाला और शुद्ध करने वाला बनेगा, और लेवियों को शुद्ध करेगा और उनको सोने रूपे की नाईं निर्मल करेगा। (मलाकी 3:3)।

पिछले सालों की तरफ पीछे मुड़कर देखते हुए, मैं देख सकती हूँ कि मैं परमेश्वर के साथ एक आकर्षक यात्रा में रही हूँ। उसने निश्चय ही मुझे बदला है और अभी भी प्रतिदिन मुझे बदल रहा है। मेरे प्राण (मेरे मन, इच्छा, और भावनाओं) और मेरी परिस्थिति में तब बहुत सी समस्याएं थी जब मैंने पवित्र आत्मा की भरपूरी को प्राप्त किया था। बहुत कम ही मुझे पता था कि मेरे जीवन में क्या होने वाला है। मैं परमेश्वर को बदलने के लिए कह रही थी, पर मैं पूरी तरह से अनजान थी कि मेरे जीवन में जो बदला जाना था वो मैं ही थी!

परमेश्वर ने मेरे अन्दर एक प्रक्रिया आरम्भ कर दी, धीरे-धीरे, निरंतर और हमेशा एक वह गति में जिसे मैं सहन कर सकती थी। एक चमकाने वाला होते हुए, वह उस आग पर नियंत्रण करता जो हमारे जीवनों में जलती है और यह सुनिश्चित करता है कि वह कभी भी ज्यादा गर्म ना हो और वह कभी भी बूझे ना। केवल वह हमारी तरफ देखता और जब उसे अपनी परछाई हम में दिखती है तभी आग को बुझाता है, और तब भी हमें कई बार कुछ बदलावों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता होती है।

जब परमेश्वर मेरे साथ धैर्य के बारे में हल कर रहा था, तब मैंने ऐसी बहुत सी स्थितियों का सामना किया जिस में मैं या तो धैर्य रख सकती या बुरा बर्ताव कर सकती थी। बहुत बार, मैंने बुरा बर्ताव किया, पर पवित्र आत्मा ने मुझे कायल करना, मुझे शिक्षा देना, और परमेश्वर की महिमा के लिए जीवन व्यतीत करने की इच्छा मुझे देना जारी रखा। धीरे-धीरे, थोड़ा-थोड़ा करके, मैंने एक क्षेत्र में बदलाव किया, फिर दूसरे में किया। मैंने लड़ाईयों के बीच में आम तौर पर आराम किया और अक्सर यह सोचा कि अंततः मैंने स्नातक हो गई हूँ, लेकिन मैंने केवल यह पाया कि मुझे कुछ और सीखने की आवश्यकता थी।

इसी ढंग से यह कार्य करता जब पवित्र आत्मा हमें बदलता है। उसकी अगुवाई में अपना दिल खुला रखें, उसकी आवाज के लिए अपने कान खुले रखें; जो वह आपसे बोलता उसका आज्ञा पालन करें – और शीघ्र ही, आप स्वयं को उस व्यक्ति में जो होने के लिए उसने आपको उत्पन्न किया स्वयं को बदलता हुआ पाएंगे।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः जब परमेश्वर आपको ऐसे क्षेत्र दिखाता जिस में आपको बदलने की आवश्यकता है तो निराश मत हों।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon