
ताकि तुम्हारा चाल चलन (तुम्हारा जीवन और चाल) प्रभु के योग्य हो, और वह सब प्रकार से प्रसन्न हो, और तुम में हर प्रकार के भले कामों का फल लगे, और तुम परमेश्वर की पहिचान में बढ़ते जाओ। – कुलुस्सियों 1:10
हर छोटी बात में परमेश्वर की आज्ञा का पालन करें और आप एक श्रेष्ठ जीवन का आनंद उठाएँगे। इसमें आज्ञा पालन में गंभीर हो। परमेश्वर के सामने जीवन जीना सीखो और मनुष्य के सामने नहीं। अतिरिक्त मील चलो और उन छोटी बातों को करो जो परमेश्वर आप से कहता है शायद और कोई उसे न जाने। अपने सामानों की ट्रॉली को स्टॉल में भीतर खड़ा करें जहाँ उसे रखना चाहिए न कि उसे गाड़ी खड़ी करने के स्थान पर छोड़ दें। क्यों? क्योंकि संपत्ति के मालिक एक चिन्ह इस प्रकार से लगाया है जिसमें लिखा है, “कृपया ट्रॉलियों को यहाँ वापस रखें।” और परमेश्वर ने अधिकारियों के अधीन रहने के लिए कहा है। (तीतुस 3:1 देखिए)
शरीर कहता है, “हाँ, हर कोई ट्रॉलियों को कहीं भी छोड़ देता है, मैं क्यों अपनी ट्राली सब जगह में रखूँ?” क्योंकि हमारा स्तर अन्य लोगों का स्तर नहीं है – हमारा स्तर यीशु का स्तर है। जब मैं स्वयं की तुलना अन्य किसी से करती हूँ मैं बहुत बुरी नहीं दिखती हूँ, परन्तु जब मैं स्वयं की तुलना यीशु से करती हूँ तब मैं दीन होती हूँ और परमेश्वर से सहायता की माँग करती हूँ! जब तक यीशु हमें लेने नहीं आता हमें अपनी तुलना उससे करनी है, और उसकी सफलता के स्तर से करनी है जो वह हमारे जीवन में रखता है।