हमेशा उपलब्ध

हमेशा उपलब्ध

सीधे लोग तेरे सम्मुख वास {तेरे चेहरे के सामने} करेंगे। (भजन संहिता 140:13)

यह तथ्य कि पवित्र आत्मा हमारे अंदर रहता है, इस बात का प्रमाण है कि परमेश्वर की इच्छा हमेशा हमसे बात करने और हमारी मदद करने के लिए उपलब्ध रहने की है, जब कभी हमें उसकी आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे हम आत्मिक रूप से बढ़ते रहेंगे, हम प्रलोभनों का अनुभव करेंगे, लेकिन परमेश्वर ने हमें पवित्र आत्मा दिया है ताकि हम इसका विरोध कर सकें और गलत विकल्पों के बजाय सही विकल्प चुन सकें।

फिर भी, कोई भी व्यक्ति सिद्ध नहीं है और हम गलतियाँ करेंगे। लेकिन यीशु मसीह के माध्यम से परमेश्वर की क्षमा सदैव हमारे लिए उपलब्ध है। इस क्षमा को प्राप्त करने से हमें मजबूती मिलती है और यह हमें परमेश्वर के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाती है। यह हमारे दिल को शांति देती है, हमें आजाद करती, और हमें परमेश्वर की आवाज को स्पष्ट रूप से सुनने में मदद करती है।

पराजित महसूस करना और हर गलती के कारण निंदा महसूस करना हमें निर्बल बनाता है। अपने बारे में बुरा महसूस करने के लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करने की बजाय, हमें इसका उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए करना चाहिए कि हमारा दिल परमेश्वर की आवाज की ओर है, जब वह हमें अधिक सामर्थ्य और अपने साथ एक गहरे रिश्ते में ले जाता है। उसकी क्षमा और उसकी उपस्थिति हमेशा पवित्र आत्मा के माध्यम से हमारे लिए उपलब्ध है। जब आप आज परमेश्वर की तलाश करते हैं, तो मैं आपको उसके प्रेम और दया को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। उसकी बांहें खुली हैं और वह आपके साथ समय बिताने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः याद रखें कि पवित्र आत्मा हमेशा आपके लिए उपलब्ध है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon