तू जल में होकर जाए, मैं तेरे संग संग रहूंगा और जब तू नदियों में होकर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेंगी; जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी, और उसकी लौ तुझे न जला सकेगी। – यशायाह 43:2
मैं विश्वास करती हूँ कि एक झूठ जिसका हम अक्सर सामना करते वो यह है कि हम अकेले ही शैतान के विरूद्ध लड़ रहे है। शैतान को हमें अलग करना और यह सोचने वाला बनाना पसंद है कि जिस बात से हम होकर निकल रहे है उसमें से कोई भी अन्य नहीं निकल रहा है।
सत्य यह है कि हम सब लड़ रहे है। आप थकने वाले एकलौते नहीं है। केवल आप ही अकेले नहीं जो शैतान के झूठों के सामने खड़े रहते और सामना करते और यहां तक कि आपकी अपनी भावनाओं का सामना करते थक जाते है।
जैसा कि आप करते वैसा ही मुझे भी विश्वास की अच्छी लड़ाई को लड़ना होता है। और यहां पर दुश्मन के विरूद्ध आपके साथ अनगिनत विश्वासी खड़े है।
सबसे उत्तम, परमेश्वर मार्ग में प्रत्येक कदम पर आपके साथ है। यशायाह 43:2 वायदा करती है कि हम परीक्षा के समयों को पार कर लेंगे क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ होता है। जब हम पानी में से होकर जाते, हम डूबेंगे नहीं, और जब हम आग में से होकर जाते, हम जलेंगे नहीं, क्योंकि वो हमारे साथ है।
इसलिए उत्साहित हो। आगे बढ़े। हर लड़ाई जिसका आप सामना करते उसके लिए परमेश्वर आपको बल और बुद्धि देगा।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मेरे साथ होने और आपके सभी शिष्यों के लिए भी आपका धन्यवाद जो शैतान के विरूद्ध लड़ाई को लड़ रहे है। मैं इस झूठ पर विश्वास नहीं करती कि मैं अकेली हूँ। आप मेरे साथ होने के लिए वफादार है और जब हमें जरूरत होती तो हमारी सहायता करें।