हर दिन एक नया दिन है।

हर दिन एक नया दिन है।

आज वह दिन है जो यहोवा ने बनाया है; हम इस में मगन और आनन्दित हों। – भजन संहिता 118:24

परमेश्वर चाहता है कि हम हमारे साधारण, प्रतिदिन के जीवनों में – यहां तक कि सबसे बुरे दिनों में भी आनन्द करें।

मेरे जीवन में कई बार समय थे जब मैं मेरे जीवन में हर दिन का सामना करने से डरती थी। और मैं केवल मेरी परिस्थितियों के बारे में सोचती थी – यह अचम्भा करते कि कैसे मैं और डेव अपने बिल का भूगतान करेंगे या सब जो चाहिए उसे कैसे प्राप्त करेंगे। कई बार मैं केवल मुँह ढाँप कर विस्तर पर ही पडे़ रहना चाहती थी।

मैं चिंता में इतनी लिपटी हुई थी कि मैं इस बात को खो रही थीः परमेश्वर ने नया दिन बनाया था, और उसने इसे इसलिए बनाया था ताकि मैं इसका आनन्द ले सकूँ।

हर दिन सभी किस्म की ऐसी परिस्थितियों से भरा होता है जो आपको नाराज कर सकती है – जैसा कि कार की चाबी खो जाना या किसी ट्रैफिक में फँस जाना। पर आप उन सब के बीच में शांति और नियंत्रण में रहना चुन सकते है।

जब हम स्वयं से और हमारी परिस्थितियों से अपने मनों को हटाते है और परमेश्वर और अन्यों को प्रेम करने पर अपना ध्यान लगाते है, हम एक ऐसे व्यवहार को स्वीकार कर रहे है जो उसे आदर देता और प्रत्येक दिन को परमेश्वर की तरफ से एक उत्साहित करने वाला नया उपहार करके देखने के हमें योग्य बनाता है।


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, एक नए दिन के उपहार के लिए आपका धन्यवाद। जीवन में निराश करने वाली बातों पर केन्द्रित करने की बजाए, मैं आप में शांति रखना और उस में आनन्द और प्रसन्न होना चुनती हूँ।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon