हर समय भरे रहें

और दाखरस से मतवाले न बनो, क्योंकि इस से लुचपन होता है, पर {पवित्र,} आत्मा से परिपूर्ण होते जाओ। (इफिसियों 5:18)

आपके लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपको परमेश्वर के वचन में आत्मा के साथ “हमेशा भरे रहने” के लिए निर्देश दिया जाता है – अर्थात, हर समय भरा जाना।

पवित्र आत्मा से “हमेशा भरे रहने” के लिए, हमारे जीवन में उसे पहला स्थान देना आवश्यक है। अक्सर इसके लिए अनुशासन की आवश्यकता होती है क्योंकि कई अन्य चीजें हमारे समय और ध्यान की मांग करते हैं। ऐसी कई चीजें हैं जो हम चाहते हैं और हमारी जरूरत है, लेकिन कुछ भी परमेश्वर से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। परमेश्वर को उसके वचन के माध्यम से प्रतिदिन तलाश करना और उसके साथ समय बिताना उसकी उपस्थिति से भरा रहने की कुंजी है। कृतज्ञता का एक दृष्टिकोण भी बहुत सहायक होता है, जैसा कि हमारे विचारों को ध्यान से रखना होता है।

पवित्र आत्मा कभी दूर नहीं जाता है; वह हमेशा हमारे साथ रहने के लिए आता है। वह पते नहीं बदलता हैय एक बार जब वह कब्जा कर लेता है, वह अंदर आ जाता है तो छोड़ने से इंकार करता है। लेकिन यह जरूरी है कि हम आत्मिक बातों में खुद को जागृत रखें। जो कुछ भी गर्म है वह ठंडा हो सकता है, अगर आग दूर हो जाती है।

एक बार मैं छह महीने की अवधि से गुजर रही थी जब परमेश्वर ने मुझे कुछ भी मांगने से रोका, सिवाय उनकी अधिकता के। अंतरंगता के एक गहरे स्तर पर उसके पास आने में एक बड़ी मात्रा में अनुशासन की आवश्यकता थी, जितना मैं जानती थी, उस से भी अधिक। मैं कहना शुरू करती, “परमेश्वर, मुझे जरूरत है… ” तब मैं खुद को रोक लेती क्योंकि मुझे उनका निर्देश याद था। मैं अपने वाक्य को, “आप की अधिकाई” के साथ समाप्त करती।

परमेश्वर हमें वह सब कुछ देता है जिसकी हमें आवश्यकता होती है, और इससे पहले कि हम उससे माँगें वह जानता है कि हमें क्या चाहिए। यदि हम उसमें अपना आनंद पाते हैं और उसके लिए भूखे रहते हैं, तो वह हमें हमारे दिल की इच्छाएँ भी देता है। मैं आपको, आज और हर दिन, खुद को पवित्र आत्मा से भरा रखने और किसी भी चीज से अधिक परमेश्वर की अधिकाई के लिए प्रोत्साहित करती हूं। वह बाकी सब चीजों का ध्यान रखेगा।


आपके लिए आज का परमेश्वर का वचन: पवित्र आत्मा से भरा रहना आपको संतुष्टि और संतोष की भावना देता है चाहे आपकी परिस्थितियां कैसी भी हों।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon