विश्वास प्रतिकारक है

विश्वास प्रतिकारक है

क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की (कायरता की, डरपोकता की, और घबरानेवाली तथा कायर भय की) नहीं पर सामर्थ्य और प्रेम और संयम की आत्मा दी है। 2 तीमुथियुस 1:7

यदि आज आप आपके जीवन के किसी भी क्षेत्र में संदेह, चिंता, निराशा या भय से जूझ रहे हैं, तो विश्वास प्रतिकारक है।

इसे इस तरह से सोचें : यदि आपने या मैंने किसी प्रकार का जहर पी लिया है, तो हमें तुरंत एक प्रतिकारक (विषहर औषध) की आवश्यकता होगी। संदेह, चिंता, निराशा और भय के जहरीले जहरों से निपटने के लिए भी यही सच है। एक प्रतिकारक दिया जाना चाहिए – और वह प्रतिकारक विश्वास है।

जब ये आनंद-हरने वाली चीजें हमारे दरवाजे पर दस्तक देती हैं, तब हम विश्वास के द्वारा उत्तर दे सकते हैं, यह जानते हुए कि परमेश्वर में हमारा विश्वास शत्रु को हरा देता है और हमें उसके करीब लाएगा और हमें उसमें विश्राम करने तथा उसमें सुरक्षा पाने की अनुमति देगा।

याकूब 1:5-7 हमें बताता है कि जब हमें किसी चीज़ की ज़रूरत होती है, तब हम विश्वास से प्रार्थना कर सकते हैं, और परमेश्वर बिना कोई दोष लगाए उत्तर देगा। यह सरल है, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है। भले ही हम अपने तरीकों में सिद्ध न भी हुए हों, तौभी हमें केवल विश्वास के साथ परमेश्वर से मांगना होता है, और वह हमारी सहायता करेगा!


प्रभु में अपना विश्वास रखें। उसके पास आपको छुटकारा देने और आपके जीवन को एक नई दिशा में स्थापित करने का सामर्थ्य है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon