सच्ची खुशी

सच्ची खुशी

“मैं ने तुम्हें सब कुछ करके दिखाया कि इस रीति से परिश्रम करते हुए निर्बलों को सम्भालना और प्रभु यीशु के वचन स्मरण रखना अवश्य है, जो उसने आप ही कहा हैः लेने से देना धन्य है।” -प्रेरितों के काम 20:35

कई साल पहले मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि दूसरों को देने के बारे परमेश्वर कितना प्रबल महसूस करता है। उससे पहले, मैंने एक स्वार्थी जीवन को व्यतीत किया था। मैंने स्वयं के लिए प्रसन्नता को निरंतर खोजने का प्रयत्न और संघर्ष किया था, पर मैंने सदा स्वयं को थकी हुई, तनावग्रस्त, और निश्चित तौर पर अप्रसन्न पाया था।

इस तरह, परमेश्वर ने सच्ची प्रसन्न के बारे एक या दो बातें सिखाई। एक बार जब मैंने जान लिया कि खुशी दूसरे लोगों के लिए कुछ भला करने का एक उत्पादन है, तो मैं जानबूझकर लोगों की सहायता के ढंगों को खोजने की एक जीवनशैली अपनाना आरम्भ हो गई-हर दिन।

बाइबल प्रेरितों के काम 20:35 में कहती है, “मैं ने तुम्हें सब कुछ करके दिखाया कि स रीति से परिश्रम करते हुए निर्बलों को सम्भालना और प्रभु यीशु के वचन स्मरण रखना अवश्य है, जो उसने आप ही कहा है: लेने से देना धन्य है।”

वह अद्भुत है। देना प्राप्त करने से ज्यादा खुशी को लाता है? सतह पर, यह बात समझ से परे है। हम एक ऐसे संसार और संस्कृति में रहते हैं जो प्राप्त करने की सनक रखती है। बहुत बार, हम उन लोगों की तरफ देखते जिनके पास बहुत सी वस्तुएं होती और सोचते है कि, वह सचमुच प्रसन्न होंगे।

पर सच्ची खुशी दूसरों को देने की एक जीवनशैली से आती है। अब, इसका अर्थ यह नहीं कि आपको लाखों देने है। परमेश्वर केवल जो आपके पास है उसे देने के लिए कहता है।

मैं कभी भी वो व्यक्ति नहीं बनना चाहती जो ऐसा कहे, “ठीक, मैं काफी कर रही हूँ। मैं संतुष्ट हूँ।” असलियत में, वह कभी भी संतुष्टि नहीं लाएगा। नहीं, मैं जितना संभव हो सके उतने ज्यादा लोगों की सहायता करना चाहती हूँ।

आज कोई ढूंढे जिसको आप दे सकें। चाहे आपका उपहार कितना भी बड़ा या छोटा क्यों ना हो, चाहे यह धन, समय, या उत्साह क्यों ना हो, जो आपके पास है वो दे। उस सच्ची खुशी का अनुभव करें जो देने से आती है।


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, मैं जानती हूँ कि सच्ची खुशी केवल देने से आती है, प्राप्त करने से नहीं। मैं सच्ची खुशी के जीवन को व्यतीत करना चाहती हूँ जो मेरी स्वार्थी इच्छाओं के बारे में भूलने और वह जो इर्द-गिर्द रहते उन को देने को खोजने से आती है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon