क्या आप अपने जीवन में नुकसान का सामना कर रहे हैं? एक नुकसान जो आपको अकेला, अपंग या निराशा में महसूस कर रहा है? हो सकता है कि किसी प्रियजन की अचानक मृत्यु, करीबी रिश्ते का टूटना, या शायद गलतफहमी महसूस करने का अकेलापन। ऐसे कई कारण हैं जिनसे लोग अकेला महसूस करते हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि हम उनके वचन के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं!
डाऊनलोड