परमेष्वर ने स्त्री की सृष्टी की, और उसने कहा था कि जो कुछ भी उसने बनाया वह बहुत ही अच्छा है। इस बात पर विष्वास करना सीखिए जो परमेष्वर आपके बारे में कहता है ना कि दूसरे लोगों ने आपके बारे में कहा था। परमेष्वर ने आपको बनाने के पष्चात आपको देखा और घोषणा की ‘‘बहुत अच्छा’’! आप परमेष्वर कि कला का हिस्सा हो, भजन संहिता 139 कहता है उसकी सारी सृष्टि अद्भुत हो।
स्त्री, परमेष्वर की तरफ़ से इस संसार के लिए दिया गया एक बहुमूल्य तोहफ़ा है। वे सृजनात्मक, संवेदनषील, दयालू, बुद्धिमान, प्रतिभाषाली और बाइबल के अनुसार पुरूषों के बराबर होती है।
परमेष्वर के पास हमारे लिए बहुत ही अद्भुत योजना है, और मेरी प्रार्थना है कि इस किताब को पढ़ने पर आप और भी गहराई से इस बात को जान ले। आप अपना सिर ऊँचा कर सकते है और अपने भविष्य के बारे में निष्चित रह सकते है और साहस के साथ नई चीज़ करने के लिए कदम बढ़ा सकते है-ऐसी चीज़े जिसे पहले किसी ने ना किया हो। जो चाहिए वो आपके पास है!
डाऊनलोड