लोग कई जगह खुशियां ढूंढ रहे हैं। वे रिश्ते, पैसा, छुट्टियां, घर, कपड़े और अवसर के दरवाजे जैसी चीजों को देखते हैं। हालांकि, ये चीजें कुछ समय के लिए रोमांचक हो सकती हैं, और खुशी इस बात पर निर्भर करती है कि “पल” में क्या होता है। अपने दम पर, हम जहां भी जाते हैं, हम जो कुछ भी करते हैं, केवल एक ही चीज हमें सच्ची संतुष्टि दे सकती है – भगवान। प्रभु चाहते हैं कि हम उनके आनंद के साथ रहें – हमेशा-हमेशा के लिए संतुष्ट रहें। यह सब परमेश्वर के साथ अच्छा समय बिताने से है … उसके वचन को पढ़ना और उसका अध्ययन करना, प्रार्थना में उससे बात करना, या उसकी उपस्थिति में चुपचाप बैठना।
डाऊनलोड