कई लोग डर के मारे अपना पूरा जीवन अपंग और बंधे हुए जीते हैं। चाहे वह मरने का डर हो या बुरे बाल कटने का डर हो, यह जीवन को दुखी करता है! डर को दूर नहीं किया जा सकता है … इसका सामना करना चाहिए और परमेश्वर के वचन के माध्यम से निपटा जाना चाहिए। हमें डर दिखाना होगा कि यह हम पर राज करने वाला नहीं है!
डाऊनलोड