मुश्किल समयों के लिए आशा

हो सकता आप एक अनपेक्षित त्रासदी से जूझ रहे है, और नहीं  जानते कि कै से टुकडों को उठाना और आगे बढ़ना है। या हो सकता है कि आप किसी बीमारी से पीड़ित है और एक डाक्टर को दिखाने का कोई रास्ता नहीं है। मैं जानती हूँ कि बहुत से लोग केवल प्रतिदिन गुजारा ही कर रहे है, और यह भी जानते नहीं कि उनका अगला भोजन कहां से आएगा।

जब हम कु छ बहुत सी असाधारण मुश्किल से निकल रहे होते है, हम छोड़ने और हिम्मत हार जाने की परीक्षा में हो सकते है। फिर भी एकलौती सबसे बड़ी बात जो हम कर सकते वह परमेश्वर में हमारे भरोसे को रखना और आशा के साथ भरे रहना है। पर वास्तव में, आशा क्या है?

आशा आश्वस्त उम्मीद है कि कुछ अच्छा होने जा रहा है। यह हमारे यकीन और जो हम विश्वास करते के साथ करीबी संबंध रखती है। जब हम आशा रखने की उम्मीद रखते है, यह हमारे जीवन को आनंद और शांति के साथ भरती है।

दुश्मन चाहता है कि हम निराश हो। वह हमें कायल करना चाहता है कि सबकु छ खो गया है और कु छ भी कभी भी सही नहीं होगा। पर परमेश्वर हमें उससे महान बातों के लिए विश्वास करते और उम्मीद रखते – आशा के साथ भरना चाहता है। वास्तव में, बाइबल कहती है कि वह श्आशा का परमेश्वरश् दया और नए आरम्भ के साथ भरा हुआ है (देखें रोमियों 15ः13)।

डाऊनलोड
Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon