सुन्दरता उभरे राख से

यदि आप दुर्व्यवहार से त्रस्त हो चुके हैं, तो यह मेरी आशा है कि यह पुस्तक तबाही की राख से स्वास्थ्य की सुंदरता और आपके आंतरिक स्वपन में पूर्णता पाने के लिए एक रोड मैप के रूप में काम करेगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको यह संदेश सरल, स्पष्ट और शक्तिशाली प्रतीत होगा, और यह कि पवित्र आत्मा आपको शांति और आनंद के अपने गंतव्य तक ले जाने में सक्षम करेगा।

डाऊनलोड
Beauty for Ashes HINDI
Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon