स्वयं पर एक उपकार कीजिए…क्षमा कीजिए

यीशु ने कहा कि हमारे पापों को क्षमा किया जा सकता है और हमें परमेश्वर के साथ एक अंतरंग संबंध के लिए बहाल किया जा सकता है। क्षमा का उनका मुफ्त उपहार सुंदर और तुलना से परे है। परमेश्वर हमें स्वतंत्र रूप से देता है। वह हमसे यह अपेक्षा करता है कि हम दूसरों को भी स्वतंत्र रूप से दें। क्योंकि हमें ईश्वर की क्षमा प्राप्त हुई है, हम दूसरों को क्षमा कर सकते हैं जो हमारे खिलाफ पाप करते हैं या किसी भी तरह से हमें नुकसान पहुँचाते हैं।

डाऊनलोड
Do Yourself A Favor Forgive HINDI
Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon