परमेश्वर विशेष रूप से बात करता है

यदि वे सुन कर उसकी सेवा करें, तो वे अपने दिन कल्याण से, और अपने वर्ष सुख से पूरे करते हैं। (अय्यूब 36:11)

डेव और मुझे नियमित बहुत सी बातों के बारे में परमेश्वर से सुनने की आवश्यकता होती है। हमें कैसे लोगों, परिस्थितियों और अनगिनत घटनाओं और विशेष स्थितियों का प्रबंध करना है। हमारी निरंतर प्रार्थना यह है, “हमें इसके बारे में क्या करना चाहिए? हमें उसके बारे में क्या करना चाहिए?”

ऐसा प्रतीत होता है कि एक सप्ताह में सैंकड़़ों ऐसी बातें होती है जिस में डेव और मुझे जल्दी समझ को पाना होता और परमेश्वर से प्रेरित निर्णयों को करना होता है। अगर हम सोमवार को परमेश्वर का आज्ञा पालन नहीं करते, तो शुक्रवार तक हमारा सप्ताह अव्यवस्थित हो सकता है। इसलिए हमने यह ठाना हुआ है कि हम अवज्ञा में जीवन व्यतीत नहीं करने जा रहे है।

बहुत से लोग उनके जीवनों के संबंध में परमेश्वर की विशेष इच्छा के बारे में चिंतित होते है, यह सोचते कि वो क्या चाहता कि वह करें। उदाहरण के लिए “प्रभु, क्या मैं यह नौकरी करूँ, या क्या आप चाहते है कि मैं वह नौकरी करूँ? क्या आप चाहते है कि मैं वो करूँ?” मैं विश्वास करती हूं कि परमेश्वर हमें उन विशेष मार्गदर्शन को देना चाहता जिसकी हम लालसा रखते है, पर वो हमारे जीवनों के लिए उसकी सामान्य इच्छा के लिए हमारी आज्ञाकारीता के बारे में ज्यादा चिंतित रहता है, जो कि हम उसके वचन में पाते है – ऐसी बातें जैसा कि प्रत्येक स्थिति में हर समय धन्यवादी होना, कभी भी शिकायत ना करना, सदा संतुष्ट रहना, आत्मा के फल का प्रदर्शन करना, और उन्हें क्षमा करना जो हमें दुख पहुँचाते या निराश करते है।

अगर हम वचन में पहले से दिए गए उसके दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे, तो हम हमारे लिए जो उसकी विशेष इच्छा है उसके बारे में उससे सुनने में मुश्किल पाएंगे। जब आप और ज्यादा स्पष्ट परमेश्वर से सुनने और आपके जीवन के लिए उसकी इच्छा पर चलने का प्रयास करते है, तो उसके वचन में जड़ पकड़े रहने के द्वारा उसकी सामान्य इच्छा को जानना और आज्ञा पालन को एक प्राथमिकता बनाए रखना याद रखें। तब, आप उसे जब वह विशेष आप से बात करता तो ज्यादा आसानी के साथ सुन सकेंगे।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः जो आप करना जानते है वो करते रहें, और जब आपको नहीं पता कि क्या करना है, तो परमेश्वर आपको दिखाएगा।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon