अन्यों लोगों की ईमानदारी की प्रशंसा करें।

अन्यों लोगों की ईमानदारी की प्रशंसा करें।

जैसे लोहा लोहे को चमका देता है। -नीतिवचन 27:17

हर किसी को प्रशंसा पसंद होती है, पर बहुत कम जानते है कि कैसे निर्माणात्मक आलोचना को लेना है। कोई भी गलत नहीं होना चाहता, जो कि इसे मुश्किल बनाता जब लोगों को हमें वह बातें बतानी की जरूरत होती जो वह सुनना नहीं चाहते।

पर हमें दूसरों लोगों में ईमानदारी के लिए धन्यवादी होने की आवश्यकता है। मैंने एक बार किसी को ऐसा कहते सुना, “केवल दो लोग आपके बारे में सच्चाई आपको बताएंगेः कोई जो आपके साथ क्रोधित है और कोई जो आपसे बहुत प्रेम करता है।” परमेश्वर हमारे जीवनों में दोनों किस्म के लोगों से प्रेम करता है, पर वह विशेषकर मित्रों और प्रिय लोगों की ईमानदारी को इस्तेमाल करता है।

जब कोई, प्रेम में, ईमानदारी के साथ आपको दिखाता कि कैसे आप सुधार कर सकते, परिणाम खाली, घमण्ड-भरी टिप्पणियों से कहीं ज्यादा मूल्यवान होते है। इसी किस्म के संबंध को बाइबल “लोहा लोहे को चमकाता” कहती है।

मैं आपको उन लोगों का धन्यवादी होने के लिए विनती करती हूँ जो आपके बारे में सच्चाई को बताते है, तब भी जब यह आपको सुनना पसन्द नहीं होता।

जब आप सच्चाई को सुनते है-विशेषकर जिसके बारे में आपको पता नहीं था-आप बदल सकते है। आखिरकार, ईमानदारी आपको एक उत्तम व्यक्ति बनाएगी।


आरंभक प्रार्थना

प्रभु, मेरे जीवन में सचमुच ईमानदार लोगों को रखने के लिए आपका धन्यवाद। उनकी ईमानदारी कभी-कभी मुझे बेचैन कर सकती है। पर मैं जानती हूँ कि जब मैं उनकी सुनती हूँ, आप एक उत्तम व्यक्ति बनने में मेरी सहायता कर सकते है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon