अपनी क्षमता को विकसित करें और अभी कुछ करें।

अपनी क्षमता को विकसित करें और अभी कुछ करें।

जो कुछ तुम करते हो, तन मन से करो, यी समझकर कि मनुष्यों के लिये नहीं परन्तु प्रभु के लिये करते हो। -कुलुस्सियों 3:23

हो सकता है आप जानते हो कि परमेश्वर ने आपको महान क्षमता के साथ उत्पन्न किया है, पर आप वहीं पर रूक नहीं सकते। आपको अपनी क्षमता को विकसित करना है।
मैं विश्वास करती हूँ कि बहुत से लोग अप्रसन्न है क्योंकि वह अपनी क्षमता को विकसित करने के लिए कुछ नहीं कर रहे है। अगर आप अपनी क्षमता को पूर्ण विकसित होते देखना चाहते है, तो जब तक सब सिद्ध नहीं हो जाता तब तक का इंतजार ना करें। अभी कुछ करें। जो कुछ भी आपके सामने है उसे करना आरम्भ कर दें।

आपको अपनी क्षमता को इसके साथ कुछ करने के द्वारा कुछ आकार देना चाहिए। अगर आपके दिल में कुछ नया करने की इच्छा है, तब आगे कदम बढ़ाए और पता करें कि क्या परमेश्वर ने आपको यह वरदान दिया है। अगर आप कुछ करने का प्रयास नहीं करते तो आप कभी भी यह सोच नहीं पाएंगे कि आप इसको करने के योग्य है या नहीं।

मैं आपको जब आप आपकी क्षमता को विकसित करने के लिए विश्वास का कदम उठा रहे है तो भय का सामना करने के लिए उत्साहित करती हूँ। परमेश्वर का सिद्ध प्रेम भय को दूर भगाता है, इस तरह हमें असफलता या गलती करने के भय द्वारा लकवाग्रस्त जीवन व्यतीत करने की जरूरत नहीं है। और आपके परिचित आराम के क्षेत्र में बने रहना सुरक्षित महसूस हो सकता है। पर आप कभी भी अपनी पूर्ण क्षमता को विकसित करने या जो आप कर रहे से संतुष्ट होने में सफल नहीं होंगे। इसलिए जिस किसी कार्य में भी आप विश्वास करते परमेश्वर आपकी अगुवाई कर रहा है उसमें कदम बढ़ाने का निश्चित निर्णय लें।

आप परमेश्वर द्वारा दी गई पूर्ण-संभावना से भरे हुए है, और वह जितना आप कभी कल्पना कर सकते उससे ज्यादा आपके जीवन में करना चाहता है, पर इसके लिए आपके सहयोग की जरूरत होती है। आगे कदम बढ़ाए और पूरे दिल के साथ उसकी सेवा करें।


आरंभक प्रार्थना

प्रभु, सब जो मैं करती हूँ में, मैं पूरे दिल के साथ आपकी सेवा करना चाहती हूँ। बाहर कदम बढ़ाने और काम करने, जो बड़ी क्षमता आपने मुझे दी है को विकसित करने में मुझे उत्साहित करने के लिए आपका धन्यवाद।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon