अपनी मंजिल पाना

अपनी मंजिल पाना

इसी प्रकार तुम सब मिलकर मसीह की देह हो, और अलग अलग (व्यक्तिगत रूप से) उसके अंग हो।  -1 कुरिन्थियों 12:27

हम चकित होते हैं, मुझे अपने जीवन के साथ क्या करना है? यहाँ मेरा उद्देश्य क्या है? क्या परमेश्वर मेरे जीवन की बुलाहट रखता है? हमारे स्वभाविक वरदानों और योग्यताओं के द्वारा परमेश्वर इन प्रश्नों का उत्तर देता है। वह हमें और हमारे स्वभाविक गुणों और अनोखी योग्यताओं के द्वारा जो उसने हम पर रखी है, हमारे लक्ष्य की ओर अगुवाई करता है। परमेश्वर के द्वारा प्राप्त वरदान और निपुणताएँ कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है बिना किसी प्रशिक्षुण के। हम उन बातों को करने में बहुत आनंद प्राप्त करते हैं जो हम स्वाभाविक रीति से और अच्छी रीति से करते हैं।

यदि आप अपने लक्ष्य के विषय में निश्चित नहीं हैं तो वह कीजिए जो आप अच्छी रीति से करते हैं, और तब देखिए कि परमेश्वर आपके प्रयासों को आशीषित करने के द्वारा इस बात को निश्चित करता है। उन बातों को करने के द्वारा अपना जीवन व्यर्थ मत कीजिए जिसे करने के लिए आपको वरदान नहीं दिया गया है। मैंने एक बगीचा लगाने और टमाटर लगाने और अपने पति के कपड़ों को सिलने का प्रयास किया। मैं इनमें से किसी भी बात में एकदम अच्छी नहीं थी, और यहाँ तक कि मैंने प्रयास करने को भी तुच्छ जाना! यह प्रगट था कि परमेश्वर मुझे सब्जियाँ उगाने और उन्हें संरक्षित करने के लिए या सिलने के लिए नहीं बुला रहा था। परन्तु क्या होता यदि कोई भी बगीचा लगाने या बाड़ लगाने या कपड़ा सिलने में आनंद नहीं पाता? परमेश्वर हमारी दुनिया को हममें से हर एक को स्वभाविक योग्यताएँ और उन्हें करने में आनंद देने के द्वारा सन्तुलित रखता है जो हमें अपने चारों ओर के प्रत्येक लोगों की भलाई के लिए करने की ज़रूरत है।

हम जानते हैं कि हम अपने वरदानों और बुलाहट से कार्य करते हैं, जब हम दूसरों के जीवन की सेवा करने के लिए जो कुछ करते हैं। यदि जो कुछ हम करते हैं वह हमें दुःखदायकी बनाता और किसी प्रकार के भीड़ से भर देता है तो यह सम्भव है कि हम परमेश्वर की सिद्ध इच्छा में नहीं। परमेश्वर हमें शांति और आनंद देता है कि हम जानें कि हम उसकी सिद्ध योजना को पूरा कर रहे हैं।

मैं आपको उत्साहित कर रही हूँ कि आप उन बातों को देखें जिनमें आप आनंद प्राप्त करते हैं, जिसमें आप अच्छे हैं, जिसे करने के लिए परमेश्वर आपको अनुग्रह देता है और तब परमेश्वर आपके जीवन का परमेश्वर हो। वह चाहता है कि आप में से होकर विभिन्न मार्गो में बहे, परन्तु संभव है कि इसी तरीके से वह दूसरों के जीवन में नहीं बहता हो। अपने में और अपने द्वारा योग्यताओं पर भरोसा कीजिए और अनोखे होने के लिए भय न रखें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon