…परमेश्वर आपकी सोच के ढंग को बदलने के द्वारा एक नए व्यक्ति में आपको बदलता जाए। जिससे तुम परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो। -रोमियों 12:2
क्या आपने कभी यह कहावत सुनी है, “मन को बर्बाद करना भयानक बात है?” हमारे मनों में भलाई के लिए, सीखने, बनाने, सोचने और वृद्धि करने की बहुत योग्यता होती है, और यह दुख की बात है कि जब हम उनकी उच्च संभावना के लिए उनका इस्तेमाल नहीं करते है।
मेरे जीवन में एक समय था जब मैंने बहुत से हानिकारक विचारों को-नकारात्मक, परेशान करने वाले, दोषी, ना क्षमा करने वाले, शर्मनाक और दोषी विचारों को -मन में प्रवेश करने दिया था। समस्या यह थी कि मुझे पता नहीं था कि मैं मेरे विचारों को नियंत्रण कर सकती या जिन विचारों पर मैं केन्द्रित होती या विश्वास करती उन्हें चुन सकती थी।
मैंने यह पहचाना नहीं कि अगर मैं कुछ ऐसा सोच रही थी जो सत्य नहीं था, तो मेरे पास उसे रोकने की शक्ति थी। किसी ने मुझे कभी नहीं बताया कि मैं अपने विचारों को चुन सकती थी। क्या कभी किसी ने आपको यह बताया है? अगर नहीं, तो मैं यहां पर आज आपको यह बताने के लिए हूँ कि आपको अपने विचारों को नियंत्रित करने की अनुमति स्वयं को देनी है। आप सोचने के लिए चुन सकते हैं और परमेश्वर के विचारों पर ध्यान केन्द्रित कर सकते है।
रोमियो 12:2 कहती है कि अपने सोच के ढंग को बदलने के द्वारा…परमेश्वर को आपको बदलने की अनुमति दें। परमेश्वर आपके मन में लड़ाई को जीतने में आपकी सहायता करना चाहता है। पर एक व्यवहारिक स्तर पर यह कैसा दिखाई देता है?
यहां पर इस बात ने मेरे लिए अनगिनत बार कार्य किया और मैं जानती हूँ कि यह आपके लिए भी कार्य करेगाः अगली बार जब आप अपने मन में संघर्ष कर रहे होंगे, तब मैं चाहती हूँ कि आप रूकें और कुछ विशेष खोंजे जिसके लिए आप परमेश्वर का धन्यवाद कर सकें। उसे बताएं कि आप उसकी भलाई के लिए कितने धन्यवादी है और उन सभी संपन्न ढंगो के लिए जिनसे उसने आपके जीवन को आशीषित किया है। जब आप इस में मेहनती होते है, आप अपने जीवन को बदलते देखेंगे और चीजें अधिक उत्तम होती जाएंगी।
यह मेरी आशा और प्रार्थना है कि आप उस शक्ति को जाने जो परमेश्वर ने आपको दी है और यह कि आपके विचारों में प्रत्येक दिन, आप आपके लिए उसके प्रेम की बहुतायत में चलेंगे!
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं मेरे विचारों के जीवन में आपकी शक्ति का अनुभव करना चाहती हूँ। मैं मेरे लिए आपकी भलाई और आपके प्रेम पर केन्द्रित होना चुनती हूँ। चाहे कि मेरे मार्ग में कितने भी नकारात्मक विचार आएं, मैं जानती हूँ कि आप उन से कहीं ज्यादा बड़े और उत्तम है।