अपने विवेक को अपना मार्गदर्शक होने दें

हमारे लिये प्रार्थना करते रहो, क्योंकि हमें भरोसा है, कि हमारा विवेक शुद्ध है; और हम सब बातों में अच्छी चाल चलना चाहते हैं। (इब्रानियों 13:18)।

परमेश्वर हमें एक विवेक देता है ताकि हम परेशानी से बाहर रह सकें। पवित्र आत्मा ऐसे कार्य जो हम करते जो मृत्यु की तरफ ले जाते उन के प्रति जागरूकता में हमें प्रकाशमान करने के लिए कार्य करता और हमें दिखाता है कि भरपूर जीवन का आनन्द पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए। हमारा विवेक आत्मिक अंगो में से एक है जिसके द्वारा परमेश्वर हम से संचार करता है।

अगर हम लम्बे समय तक हमारे विवेक को नजरअंदाज करते है, तो जब हम पाप के दोषी होते तब हम परमेश्वर के कायल करने को महसूस नहीं करेंगे। लोग कठोर बन जाते है जब वह सही और गलत की उनकी स्वाभाविक समझ को नजरअंदाज करते है। जितना वह दिल के कठोर होते है, उतना ही उनके लिए परमेश्वर की आवाज को सुनना और तुरन्त उसका आज्ञा पालन करना मुश्किल होता है। जब उनके दिल कठोर होते है, उनका विवेक वैसे काम नहीं करता जैसा परमेश्वर ने इसे करने के लिए तैयार किया था।

विवेक आत्मा का एक कार्य है (हमारा अंदरूनी प्राणी) और यह हमारे व्यवहार के लिए एक अंदरूनी नसीहत के समान कार्य करता है। यह जब कुछ सही है या जब कुछ गलत होता है तो हमें बताने के लिए कार्य करता है; परिणामस्वरूप, उन मापदंडो और दिशानिर्देशों के लिए हमारा ज्ञान जो परमेश्वर ने अपने वचन में स्थापित किए बहुत ज्यादा हमारे विवेक को प्रभावित करता है।

जो परमेश्वर अपने वचन में हम से कहता उसके ज्ञान में बढ़ना हमारे विवेक को इसकी बेहोशी की स्थिति से जगाता है। वह लोग जो मसीही नहीं है वह जब गलत करते तो इसे जानते हो सकते है, पर वो हमारे समान जो नया जन्म पाए, पवित्र आत्मा पाए और एक नियमित आधार पर परमेश्वर के साथ संगति करते है वह कायल होने को महसूस नहीं करते।

जितना ज्यादा हम परमेश्वर की उपस्थिति में समय खर्च करते है, उतना ज्यादा हम उन बातों के लिए जो हम करते तो है पर यह परमेश्वर के दिल को प्रकट नहीं करती उनके प्रति संवेदनशील बन जाते है। जब हम अधर्मी ढंगों में व्यवहार करते है, हम एकदम से महसूस करते है कि हम उस रेखा से बाहर कदम बढ़ा चुके है जिस में रहकर यीशु चाहता था कि हम एक स्थिति को संभालें।

अगर हम परमेश्वर के वचन के साथ हमारे मनों को भरते है और साधारणता हम हमारे विवेक का पालन करते है तो हम अद्भुत जीवन को पा सकते है।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः अपने विवेक को आपका मार्गदर्शक होने दें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon