अब में जीवन जिएं

अब में जीवन जिएं

हे प्रियो, अब हम परमेश्‍वर की सन्तान हैं, और अभी तक यह प्रगट नहीं हुआ कि हम क्या कुछ होंगे! इतना जानते हैं कि जब वह प्रगट होगा तो हम उसके समान होंगे, क्योंकि उसको वैसा ही देखेंगे जैसा वह है। 1 यूहन्ना 3:2

आज हम जो चुनाव करते हैं, वे यह निर्धारित करेंगे कि हम इस पल का आनंद लेंगे या चिंता करके इसे बर्बाद कर देंगे। कभी-कभी हम आज के पल को खो देते हैं क्योंकि हम कल के बारे में बहुत चिंतित होते हैं। हम बुद्धिमान होते हैं जब हम अपने मन को इस बात पर केंद्रित रखते हैं कि परमेश्वर क्या चाहता है कि अब हम करें।

यह समझना महत्वपूर्ण है कि परमेश्वर चाहता है कि हम सीखें कि अब के लोग कैसे बनें। उदाहरण के लिए, 2 कुरिन्थियों 6:2 कहता है, “अपनी प्रसन्नता के समय मैं ने तेरी सुन ली, और उद्धार के दिन मैं ने तेरी सहायता की।” और इब्रानियों 4:7 कहता है, “यदि आज तुम उसका शब्द सुनो, तो अपने मनों को कठोर न करो।”

हम परमेश्वर के राज्य के लिए और अधिक फलदायी होंगे, और अपने जीवन में अधिक सुखी होंगे, यदि हम इस क्षण में जीने का निश्चय कर लें। अक्सर हम अपना मानसिक समय भूतकाल या भविष्य में व्यतीत करते हैं। जब हम वास्तव में इस समय जो कर रहे हैं उसमें खुद को झोंक नहीं देते हैं, तब हम चिंता और निराशा से ग्रस्त हो जाते हैं। हालांकि, यदि हम अभी में जीवन जिएंगे, तो हम प्रभु को अपने साथ पाएंगे। भले ही जीवन हमारे रास्ते में कैसी भी परिस्थितियां क्यों न लाए, हम जाने लेंगे कि आज—अभी—परमेश्वर की योजना का एक भाग है, और अगर हम परमेश्वर पर भरोसा रखेंगे तो वह हमें इसमें से बाहर निकालेगा।


आपके पास अभी जो समय है वह मूल्यवान है। कल की चिंता में आपके “अभी” को बर्बाद न करें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon