अस्वीकृति की जड़

अस्वीकृति की जड़

और विश्‍वास के द्वारा मसीह तुम्हारे हृदय में बसे (निवास करें, बना रहें, उसका स्थायी घर बनाएं)! कि तुम प्रेम में जड़ पकड़कर और नेव डाल कर। —इफिसियों 3:17

अस्वीकृति एक बीज के रूप में शुरू होती है जो हमारे जीवन में होने वाली विभिन्न चीजों के द्वारा हमारे जीवन में बोई जाती है। परमेश्वर हम से प्रेम करता है और हमें स्वीकार करता है, लेकिन हम अस्वीकृत किए गए है इस सोच को हमारे अंदर डालकर शैतान हमसे उस सच्चाई को चुरा लेता है ताकि हम अस्वीकृत और प्रेम रहित महसूस करें। जब ऐसा होता है, तब यह हमारे जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित करता है। यह कई शाखाओं वाला एक पेड़ बन जाता है जिसमें सभी बुरे फल लगते हैं।

आप जिस चीज में जड़ पकडे हुए हैं, वही चीज आपके जीवन में फल तय करेगी – अच्छा या बुरा। यदि आप अस्वीकृति, दुर्व्यवहार, शर्म, अपराधभावना, या खराब आत्म-छवि में जड़ पकडे हुए हैं – यदि आप विचारों में जड़ पकडे हुए हैं, तो मेरे साथ कुछ गड़बड़ हो रही है! – आपका “पेड़” अवसाद, नकारात्मकता, आत्मविश्वास की कमी, क्रोध, शत्रुता, एक नियंत्रित करने वाली आत्मा, भेदभाव, घृणा और आत्म-दया का फल लाएगा। यदि आप यीशु और उसके प्रेम में जड़ पकडे हुए हैं, तो आप आराम कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आप प्रिय और मूल्यवान हैं। आप जान सकते हैं कि यीशु में आपके विश्वास के द्वारा परमेश्वर आपको योग्य व्यक्ति के रूप में देखता है।

आपके जीवन के सभी क्षेत्र जो अव्यवस्थित हैं, उनका यीशु और उसके क्रूस पर के कार्य के द्वारा वापस मेल-मिलाप किया जा सकता है। यह मेरे साथ हुआ है, और परमेश्वर आपके लिए यह कर सकता है।


यहां एक अच्छी खबर है – आपको अस्वीकृति की शक्ति से मुक्ति मिल सकती है!

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon