
मैं ही तेरा परमेश्वर यहोवा हूं जो तुझे तेरे लाभ के लिये शिक्षा देता हूं, और जिस मार्ग से तुझे जाना है उसी मार्ग पर तुझे ले चलता हूं। (यशायाह 48:17)
ज्यादातर लोग हर किसी की तरह बनने से डरते हैं। बहुत से लोग परमेश्वर के आत्मा के नेतृत्व का पालन करने के बजाय विशेष नियमों का पालन करने में अधिक सहज महसूस करते हैं। जब हम मानव निर्मित नियमों का पालन करते हैं, तो हम लोगों को खुश करते हैं, लेकिन जब हम विश्वास में कदम रखते और परमेश्वर के आत्मा का अनुसरण करते हैं, तो हम उसे प्रसन्न करते हैं। हमें निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित तरीके से प्रार्थना करने या विशिष्ट चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दबाव महसूस करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अन्य लोग ऐसा कर रहे हैं।
इसके बजाय, हमें अपनी विशिष्टता को व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र होने की आवश्यकता है जब हम उस तरीके से प्रार्थना करते जो कि परमेश्वर हमें सिखा रहे हैं। पमेश्वर हम में से प्रत्येक का उपयोग विभिन्न चीजों के बारे में प्रार्थना करने के लिए करता है और इस तरह से उन सभी चीजों के लिए प्रार्थना होती है, जिनके लिए प्रार्थना की आवश्यकता है।
हम तब सुरक्षित महसूस करते जब हम वह कर रहे हैं जो हर कोई कर रहा है, लेकिन दुखद बात यह है कि हम तब तक अधूरा महसूस करेंगे जब तक हम “बंदरगाह से नाव को खोलना” नहीं सीखते और परमेश्वर की आत्मा के सागर को हम वहां ले जाने नहीं देते जहां वह ले जाना चाहते हैं। मैंने कई साल बंदरगाह से बंधे बिताए, मैंने प्रार्थना के निर्दिष्ट नियमों और विनियमों का पालन किया जो दूसरों ने मुझे सिखाया था और यह एक अच्छी शुरुआत थी, लेकिन अंततः मेरी प्रार्थना का अनुभव बहुत सूखा और उबाऊ हो गया। जब मैंने अपनी नाव को बंदरगाह से खोलना और खुद को पवित्र आत्मा के नेतृत्व में देना सीखा, तब से एक ताजगी और रचनात्मकता आ गई और यह अद्भुत है। मुझे लगता है कि पवित्र आत्मा मुझे प्रार्थना करते समय लगभग हर दिन अलग-अलग तरीके से मेरी अगुवाई करता है, और मैं अब नियम, विनियम और समय की घड़ियों के अनुसार प्रार्थना नहीं करती हूँ।
इस क्षण से परमेश्वर से पूछना शुरू करें कि वह आपको दिखाए की आप कौन हैं उस विशिष्टता में जो उसने आपको दी है और उसकी आवाज सुनने और उसका अनुकरण करने में मदद करने के लिए उस रीती के अनुसार जिस तरह का अद्भुत मार्ग जो उसने आप के लिए बनाया है।
_______________
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः
अपनी नाव को बंदरगाह से हटाएं, और परमेश्वर को संचालन करने दें।