यदि हम [पवित्र] आत्मा के द्वारा जीवित हैं, तो आत्मा के अनुसार चलें भी [अगर पवित्र आत्मा के द्वारा हमारा जीवन परमेश्वर में है, तो आओ हम आत्मा के द्वारा नियंत्रित हमारे आचरण में आगे बढ़ते जाएं]। (गलातियों 5:25)।
आज का वचन आत्मा के द्वारा जीवन व्यतीत करने और चलने के लिए बोलता है, जो कि आत्मा द्वारा अगुवाई किए जाने के समान ही है। यहां पर हमारी अगुवाई करने के लिए बहुत सी बातें उपलब्ध है – लोग, शैतान, शरीर (हमारे अपने शरीर, मन, इच्छाएं, या भावनाएं), या पवित्र आत्मा। संसार में बहुत सी आवाजें है जो हमारे साथ बात करती है, और अक्सर ऐसी कई बहुत सी जो एक ही समय में ऐसा करती है। यह आदेशात्मक है कि हम सीखें कि कैसे पवित्र आत्मा के द्वारा अगुवाई किए जाना है। याद रखें: वह परमेश्वर की इच्छा को जानता है और सब जो परमेश्वर ने हमें होने के लिए बनाया और सब जो वह चाहता है कि हमारे पास हो उसमें प्रत्येक की सहायता करने के लिए हमारे अन्दर निवास करने के लिए भेजा गया है।
पवित्र आत्मा हमारी सहायता करने के लिए हमारे अन्दर है। हो सकता उसकी सहायता पहले स्वीकार ना की जाए, पर परमेश्वर का धन्यवाद, वह दृढ़ है और हमें छोड़ता नहीं है। हमें प्रतिदिन हमारे जीवन उसको सौंपने चाहिए और अपने पूरे बल के साथ कहना चाहिए, “पवित्र आत्मा, आपका मेरे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वागत है!”
जब आप आपके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पवित्र आत्मा का स्वागत करते है, वह आएगा। वह आपकी अगुवाई करेगा, आपका मार्गदर्शन करेगा, आपको सुधारते, आपकी सहायता करेगा, आपको सशक्त करेगा, और आपकी अगुवाई करेगा। अन्य ताकतें भी आपकी अगुवाई करने का प्रयास कर सकती है, पर पवित्र आत्मा आपको उनका सामना करने की शक्ति देता और उसक पीछे चलने के आपको योग्य करता है।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः स्वयं से पूछे कि कौन आपके जीवन की अगुवाई कर रहा है? क्या यह आप, अन्य लोग, भावनाएं, शैतान के झूठ या पवित्र आत्मा है?