
सचेत हो (संयमी, शांत दिमाग), और जागते रहो; क्योंकि तुम्हारा विरोधी शैतान गर्जनेवाले सिंह के समान इस खोज में रहता है कि किस को फाड़ खाए। 1 पतरस 5:8
जब आप अपने आप को किसी परेशानी की स्थिति में पाते हैं, तब आपका लक्ष्य केवल शांत रहने का होना चाहिए। हर बार जब आप परेशान या निराश महसूस करने लगें, तो रुकें और अपने आप से पूछें, “शत्रु यहां क्या करने की कोशिश कर रहा है?”
यदि शैतान आपको किसी समस्या से भयभीत और परेशान होने के लिए प्रेरित नहीं कर सकता है, तो उसका आप पर कोई अधिकार नहीं है। जब आप स्थिर, शांतिपूर्ण, भरोसेमंद रवैया बनाए रखते हैं तब आप परमेश्वर की शक्ति और सामर्थ्य में बने रहते हैं।
पवित्र आत्मा आनंद और शांति के वातावरण में कार्य करता है। वह उथल-पुथल में कार्य नहीं करता है। परीक्षा के समय में, आपकी शक्ति परमेश्वर के करीब आने और उसके विश्राम में प्रवेश करने में पाई जाती है। बाइबल के ये सभी शब्द — बने रहें, स्थिर रहें, विश्राम करें, खड़े रहें, और मसीह में — मूल रूप से एक ही बात कहते हैं: अपने आनंद और शांति को न खोएं।
मसीह में, आपको एक विजेता होने के लिए बुलाया गया है। आपके पास परमेश्वर में हमेशा विजयी होने का आश्वासन है। यदि आप प्रत्येक समस्या को वैसे ही लेते हैं जैसे वह आती है, तो यह ठीक हो जाएगी। यीशु हर परिस्थिति में हमेशा आपके साथ है। बस आज के प्रति पर्याप्त आनंद और शांति के लिए उस पर भरोसा करना याद रखें।
आपके आस-पास की परिस्थितियों की परवाह किए बिना, शांति और आनंद में चलने का चुनाव करने में जबरदस्त शक्ति है।