यदि तेरे पास देने को कुछ हो, तो अपने पड़ोसी से कुछ न कहना कि जा कल फिर आना, कल मैं तुझे दूँगा।- नीतिवचन 3:28
हमारी भली मनसा हो सकती है फिर भी हम अनाज्ञाकारिता को कर सकते हैं। आप काम को टाल सकते है, परंतु यह बहुत धोखा देने वाला हो सकता है। हम इसे अनाज्ञाकारिता के रूप में नहीं देखते क्योंकि हम परमेश्वर की आज्ञा करने की मनसा रखते हैं। हम उसे करने जा रहे होते हैं जब – हमारे पास अधिक धन हो, जब हम बहुत अधिक व्यस्त न हों, जैसे क्रिसमस खत्म हो जाए, जब हम इस साल में बच्चों का ऐडमिशन ले लें, जैसे ही छुट्टी खत्म हो जाए इत्यादि।
परमेश्वर आपको अधिक धन देने की प्रार्थना करने का कोई अर्थ नहीं है इसलिए कि आप अन्य लोगों के लिए एक आशीष बने। यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप आशीष नहीं बने हैं। शैतान के झूठ पर विश्वास मत कीजिए कि आपके पास देने के लिए कुछ नहीं है। चाहे यह एक बोतल गोंद हो या एक बॉल पेन हो जो कुछ आपके पास है दूसरों को आशीष देने के लिए प्रारंभ कीजिए।