आपके वायदा किए देश को पाने की कुंजी

आपके वायदा किए देश को पाने की कुंजी

क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं; और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया है। – इफिसियों 2:10

परमेश्वर वायदे किए देश में आपकी अगुवाई करना चाहता है…कुछ भी हो, आप मसीह में पुनः उत्पन्न किए गए है, ताकि आप उस अच्छे जीवन को व्यतीत कर सके जिसका उसने आपके लिए पूर्व-प्रबन्ध किया हुआ है। पर उस जीवन में परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए, उस आपको पहले तैयार करना होगा, और उसका अर्थ है कि आपको कुछ बदलने की आवश्यक्ता होगी।

अब, बदलाव शब्द से डरे मत; इसका अर्थ केवल यह है कि कुछ जो आप कर रहे थे उस को बंद करना और कुछ वह करना आरम्भ करना है जो आप नहीं कर रहे थे। उदाहरण के लिए, नकारात्मक विचार सोचना बंद करें और सकारात्मक सोचना आरम्भ करें…आपके आरामदायक क्षेत्र में स्थिर रहना बंद करे और नाव से बाहर कदम बढ़ाए…टाल-मटोल करना बंद करें और उन अवसरो को लेना आरम्भ करें जो आगे आते है।

वायदा किए देश के बारे केवल पढ़ना और बात करना ही काफी नहीं है। निर्णय करे कि आप आपके वायदा किए देश को लेने जा रहे है। परमेश्वर भला है, वहां पर वो आपकी अगुवाई करेगा। पीछे चलने के इच्छुक बनें और उन सकारात्मक बदलावों को स्वीकार करे जिन्हे परमेश्वर अन्यों की आशीष के लिए जब आपको तैयार करता तो आपके जीवन में लाना चाहता है।


आरंभक प्रार्थना

पवित्र आत्मा, मेरे वायदा किए देश को प्राप्त करने के लिए जो बदलाव मुझे करने की आवश्यक्ता वह मुझे दिखाएं। अन्यों के लिए आशीष होने के और मंजिल जो आपके पास मेरे लिए है उस को पूरा करने के लिए मुझे तैयार करने के लिए आपका धन्यवाद।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon