… और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदा (नित्य, समान रूप से, और हर अवसर पर) तुम्हारे संग हूँ। मत्ती 28:20
परमेश्वर चाहता है कि आप जान लें कि आप कभी अकेले नहीं हैं। शैतान आपको यह विश्वास दिलाने की कोशिश करेगा कि आप बिलकुल अकेले हैं, लेकिन यह झूठ है। वह आपको यह कहकर धोखा देने की कोशिश करेगा कि कोई नहीं समझता कि आप कैसा महसूस करते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। परमेश्वर के आपके साथ होने के अतिरिक्त, कई विश्वासी जानते हैं कि आप कैसा महसूस करते हैं, आप किस दौर से गुजर रहे हैं, और वे समझते हैं कि आप क्या अनुभव कर रहे हैं।
जब आप परमेश्वर का अनुसरण कर रहे होते हैं और आध्यात्मिक प्रगति कर रहे होते हैं, तब शैतान अक्सर आपको हतोत्साहित करने और आपको अकेला महसूस कराने के लिए कष्ट लाता है। मुझे कई साल पहले का एक समय याद है जब परमेश्वर ने मुझे एक नया काम करने के लिए बुलाया था और इसके लिए मुझे अपने आप को बहुत से लोगों और चीजों से अलग करना था जो मुझे प्रिय थे। परमेश्वर के पास हमारे लिए जो नया है, उसे पाने के लिए बहुत बार हमें पुरानी चीजों और तरीकों को छोड़ना पड़ता है। मैं अपना नया जीवन स्थापित करते समय अक्सर अकेली थी, लेकिन हर कदम पर परमेश्वर मेरे साथ था।
यदि आप अकेलेपन और दर्द से जूझ रहे हैं, तो परमेश्वर से शक्ति प्राप्त करें। जान लें कि वह आपके साथ है, और वह आपको आगे बढ़ायेगा। वह आपके शोक को आनंद में बदलने और आपके दुख में आपको सांत्वना देने की शक्ति रखता है। अपने पूरे दिल से परमेश्वर पर भरोसा रखें, और शैतान को आपका भाग्य चुराने न दें।
परमेश्वर के प्रेम में आशा रखें और जानें कि वह हमेशा आपके साथ है।