इसलिए जहाँ तक अवसर मिले हम सब के साथ भलाई करें, विशेष करके विश्वासी भाईयों के साथ। -गलातियों 6:10
मैं विश्वास करती हूँ कि मसीही होते हुए सबसे बड़े अवसरों में से एक है दूसरों के जीवनों में गहन फर्क को बनाना। मेरी सेवकाई के जीवन दौरान, बहुत से लोग जिन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता थी उनके साथ उसके वचन को बाँटने का अवसर परमेश्वर ने मुझे दिया है।
पर मैं ऐसा विश्वास नहीं करती कि यह एक विशेष अवसर केवल परमेश्वर ने मेरे लिए ही बनाया था। प्रत्येक, जिस में आप भी शामिल है, के पास किसी को प्रभावित करने की योग्यता होती है। जब आप दूसरों तक पहुँचते और किसी के जीवन में निवेश करने के लिए समय निकालते, आप…उनके और आपके जीवन में एक प्रभाव को डाल रहे है।
गलातियों 6:10 हमें उन आशीषों पर ध्यान लगाने के लिए कहती जो परमेश्वर हमारे मार्ग में लाता है। हमें एक आशीष होने और दूसरों को उनके विश्वास में निर्माण करने न भयबीत होते हुए, उन तक पहुँचने में और प्रेम में सत्य को बताने के लिए बुलाए गए है।
मैं विश्वास करती हूँ कि परमेश्वर हमें जीवन में दर्शक से कुछ ज्यादा होने के लिए बुला रहा है। वह चाहता है कि हम वो लोग बनें जो सचमुच दूसरों से प्रेम करते और उनके जीवनों को उनकी देखभाल के लिए देने के इच्छुक हो। हमें यीशु के नाम में अन्यों का निर्माण करने की आवश्यकता है ताकि वे वृद्धि कर सकें और ज्यादा लोगों तक पहुँच सकें।
चाहे आप जानते है या नहीं, कोई देख रहा है और आप पर नजर रख रहा है। लोग आपके जीने के ढंग से प्रभावित होते है और उन्हें आपके प्रतिदिन के कार्यों में परमेश्वर के प्रेम को देखना जरुरी है।
कई बार हम गलतियां करेंगे, और जब हम ऐसा करते है तो हम पमरेश्वर का उसकी क्षमा के लिए धन्यवाद कर सकते है, पर हमें यह भी पहचानना है कि बहुत बार हम ही वह प्रमाण हो सकते जो लोग देखते है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, प्रत्येक दिन यह एक और अवसर होता है जो आप मुझे आपके प्रेम के साथ किसी तक पहुँचने, आशीष देने और उसे प्रभावित करने के लिए देते है। मैं अन्यों के लिए, उन्हें यह दिखाते हुए कि परमेश्वर केन्द्रित जीवन व्यतीत करने का क्या अर्थ होता, आशीष का एक जीवन व्यतीत करना चाहती हूँ।