ओझाओं और भूत साधने वालों की ओर ना फिरना, और ऐसों की खोज करके उनके कारण अशुद्ध ना हो जाना; मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं। (लैव्यव्यस्था 19:31)
विश्वासी होते हुए, हमारे पास परमेश्वर और आत्मिक क्षेत्र तक पहुँच है। हम परमेश्वर की आवाज सुन सकते और उससे मार्गदर्शन को प्राप्त कर सकते है। बहुत से लोग आत्मिक मार्गदर्शन को चाहते है, पर हर कोई इसे परमेश्वर से खोजना नहीं चाहता है।
बहुत से लोग संसार भर में नक्षत्रों, मनोविज्ञानियों, हाथ देखने वालों और अन्य ऐसे लोगों और बातों से सलाह और मार्गदर्शन को खोजते है। यह परमेश्वर के आगे गलत और अपराध है। शैतान इस विधि के द्वारा बहुत से लोगों को धोखा देता है। लोग अपने जीवनों के लिए दिशा और हल को खोज रहे है, पर दुख से उन्हें यह सिखाया नहीं गया कि परमेश्वर इसका प्रबन्ध करेगा। आज के संदेश के लिए मेरा लिखने का उद्देश्य आपको यह बताना है कि परमेश्वर आपकी सूचना का स्रोत होना चाहता है। वह अपने वचन और आत्मा के द्वारा आपके जीवन के लिए रोजाना आपको मार्गदर्शन देना चाहता है।
एक बार मैंने एक स्त्री के साथ कार्य किया जो बहुत ज्यादा ज्योतिषशास्त्र में शामिल थी। वह किसी भी निर्णय को करने से पहले नक्षत्रों से परामर्श करती थी। वह यह देखने के लिए भी नक्षत्रों को देखती थी की किस दिन उसे उसके बाल काटने के लिए जाना चाहिए। जब हम परमेश्वर से जिसने स्वयं नक्षत्रों को बनाया है परामर्श कर सकते है तो हम नक्षत्रों की सलाह क्यों लें।
अगर आप परमेश्वर के अलावा किसी अन्य सोत्र से अगुवाई या मार्गदर्शन को खोजने में शामिल है, तो मैं आपको पश्चाताप करने, उसकी तरफ आने, और केवल पवित्र आत्मा को अब से जीवन में आपका मार्गदर्शक होने के लिए माँगने को उत्साहित करती हूं।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः केवल परमेश्वर से ही सूचना और मार्गदर्शन को खोजें।