उस दिन तुम मुझ से कुछ ना पूछोगे। मैं तुम से सच सच कहता हूँ, यदि पिता से कुछ माँगोगे, तो वह मेरे नाम से तुम्हें देगा। अब तक तुम ने मेरे नाम से कुछ नहीं माँगा; माँगो, तो पाओगे ताकि तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए। – यूहन्ना 16:23-24
जब हमारा सबसे छोटा बेटा अभी स्कुल में ही था, हमारे पास लोग थे जो जब मैं और डैव यात्रा करते थे तो उसके साथ रहते थे। वह जो हमारी अनुपस्थिति मैं उसकी देखभाल कर रहे थे अगर उनको उसके लिए कभी जरूरत हुई तो मैडीकल ईलाज के लिए, तो हमें एक कानूनी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने कि जरूरत थी जिसमें यह लिखा था कि हमारे पुत्र के बदले हमारा नाम इस्तेमाल करने का उन्हें अधिकार था-यर्थाथ में-वह हमारे स्थान पर निर्णय कर सकते थे।
यही यीशु ने अपने चेलों के लिए किया, और अंत, उन सबके लिए जो उस में विश्वास करेंगे। उसने कहा कि जब हम उसके नाम से प्रार्थना करेंगे तो परमेश्वर उत्तर देगा। यह अधिकार आपको और मुझे उसके नाम में दिया गया है।
उसका नाम उसका स्थान लेता है-उसका नाम उसे प्रतिनिध करता है। जब हम उसके नाम के प्रार्थना करते है, यह ऐसे है जैसे की वह प्रार्थना कर रहा हो। इस सौभाग्य पर विश्वास करना कठिन लगता है! पर हम इस पर विश्वास कर सकते है क्योंकि इसके समर्थन के लिए हमारे पास आयत है। इसलिए यीशु के नाम के अधिकार का इस्तेमाल करें और बुराई पर जय पाने की शक्ति को क्रियाशील करें और परमेश्वर की आशीषों को इस संसार में लाएं।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं यह जानते कि आप सुन रहे है और उत्तर देने के लिए तैयार है, यीशु के नाम से आपके आगे प्रार्थना करती हूँ। आपके पुत्र के नाम में प्रार्थना करने के अद्भुत सौभाग्य के लिए आपका धन्यवाद।