
और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो तो यदि तुम्हारे मन में किसी के प्रति कुछ विरोध हो, तो क्षमा करोः इसलिए कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करें। – मरकुस 11:25
शब्दकोष के अनुसार क्षमा का अर्थ “किसी के विरुद्ध क्रोध या द्वेष को त्याग देना, भुगतान से मुक्त करना (उदा. कर्ज़) है।” मैं एम्प्लिफाइड बाइबल में इस पद के लिए उपयोग किए गए वाक्य को पसंद करती हूँ। “उसे जाने दो।” कितनी बार आपकी किसी के साथ समस्या रही है और आप सोचते हैं कि आपने समस्या को अपने मध्य में सुलझा लिया है परन्तु वह लगातार वापस लाता है।
मेरे पति डेव और मैं अपने साझा जीवन में बहुत बार इस प्रकार के अनुभव रखते थे। मैं विश्वास करती हूँ कि अधिसंख्य पुरुष महिलाओं की तुलना में बातों को जाने देने के अधिक इच्छुक होते हैं। प्रचलित रूढ़िवादी प्रकार की पत्नी पूरी तरह से गलत नहीं है। मैं जानती हूँ क्योंकि मैं उनमें से एक थी।
डेव और मैं किसी बात पर असहमत होते या किसी समस्या में होते और वह कहते, “चलो भूल जाओ।” परन्तु मैं उसे बार बार उधेड़ती रहती। मैं उन्हें निराशा में कहते हुए स्मरण कर सकती हूँ, “जॉयस, क्या तुम उस बात को भूल नहीं सकती? ” यहाँ इस पद में यीशु ने हमसे यही करने को कह रहा है। टाल दो, छोड़ दो, उसे जाने दो, उसके विषय में बात करना छोड़ दो।