तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है। (भजन संहिता 119:105)
परमेश्वर के वचन से अधिक अलौकिक कुछ भी नहीं, जो हमें पवित्र आत्मा की दिव्य प्रेरणा के द्वारा दिया गया है, और अपने भविष्यद्वक्ताओं और शिष्यों के माध्यम से बोला गया है। बाइबल में हर उस सवाल का जवाब है जो हमारे पास हो सकता है। परमेश्वर का वचन जीवन के सिद्धांतों, मानव व्यवहार के प्रति परमेश्वर की दया की सच्ची कहानियों और पृथ्वी पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण सत्य से भरे समृद्ध दृष्टान्तों से भरा है।
बाइबल हमारे लिए एक निजी पत्र है। यह हमें वह सब कुछ बताती है जो हमें जानना चाहिए। ऐसा समय हो सकता है जब परमेश्वर हमसे कुछ बोलता है जो एक विशिष्ट अध्याय या वचन में नहीं है, लेकिन अगर वह वास्तव में बोल रहा है, तो हम जो सुन रहें हैं वह हमेशा उसके वचन के अनुरूप होगा। परमेश्वर हमसे बात करेगा और हर परिस्थिति में हमारा नेतृत्व करेगा, जब हम उसे उसके वचन के माध्यम से खोजते हैं। जब मुझे किसी विशिष्ट चीज के बारे में परमेश्वर से सुनने की आवश्यकता होती है, तो वह अक्सर मुझे एक ऐसे वचन की याद दिलाता है जो मुझे स्पष्ट रूप से वह उत्तर देता है जो मैं चाह रही हूं।
परमेश्वर की आवाज सुनना (पवित्र आत्मा के नेतृत्व में) प्रत्येक दिन मेरे लिए जीवन का एक स्वाभाविक तरीका बन गया है जब से मुझे पवित्र आत्मा की पूर्णता प्राप्त हुई है। परमेश्वर अपने आत्मा का उपहार सभी को जो मांगते उन्हें देते हैं (लूका 11:13 देखें), और पवित्र आत्मा हमें परमेश्वर के वचन को समझने में मदद करता है ताकि हम अपने जीवन में इसका ज्ञान लागू कर सकें।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर के वचन को एक व्यक्तिगत पत्र के रूप में पढ़ें, जो सिर्फ आपके लिए लिखा गया है।