ऐसे मित्र खोजें जो परमेश्वर को सुनते हैं

ऐसे मित्र खोजें जो परमेश्वर को सुनते हैं

जैसे लोहा लोहे को चमका देता है, वैसे ही मनुष्य का मुख अपने मित्र की संगति से चमकदार हो जाता है। (नीतिवचन 27:17)

यदि हम सुनते हैं, तो परमेश्वर हमसे हमारे रिश्तों के बारे में बात करेगा – हमारी शादियों के बारे में, हमारे दोस्तों के बारे में, हमारे व्यापारिक सहयोगियों और यहाँ तक कि आकस्मिक परिचितों के बारे में। वह हमें उन लोगों से दोस्ती या रिश्ते छोडने के लिए कह सकते हैं जो हमें हमारे जीवन के लिए उसकी योजना से भटकने के लिए उकसा सकते हैं। हम आसानी से उन लोगों की तरह बन सकते हैं, जिनके साथ हम समय बिताते हैं। यदि हम ऐसे लोगों के साथ समय बिताते हैं जो स्वार्थी और आत्म-केंद्रित हैं, तो हम जल्द ही खुद को अक्सर स्वयं पर केंद्रित पाते हैं, सोचते हुए कि हम क्या कर सकते हैं या हम अपने लिए क्या प्राप्त कर सकते हैं। इसके विपरीत, परमेश्वर हमें किसी ऐसे व्यक्ति से मित्रता करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है जो देने वाला हो। यदि हम ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिताते हैं, तो हम ऐसा व्यक्ति बन जाएंगे जो देता है।

किसी ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिताना सुखद और लाभकारी है, जो वास्तव में परमेश्वर से सुनता है, कोई व्यक्ति जो वास्तव में महसूस करता है कि पवित्र आत्मा क्या कह रहा है और कर रहा है। उन लोगों के साथ समय बिताना मजेदार नहीं है जो आत्मिक रूप से सुनने में सुस्त हैं, और हम बता सकते हैं कि जब हम उस तरह के किसी व्यक्ति के साथ होते हैं। आज के लिए वचन कहता है कि “लोहा लोहे को तेज करता है” और हम उन लोगों के साथ सही चीजें सुनने की अपनी क्षमता को तेज कर सकते हैं जो परमेश्वर की आवाज सुनने और उनका पालन करने का अभ्यास करते हैं।


आपके लिए आज का परमेश्वर का वचनः हम उन लोगों की तरह बन जाते हैं, जिनके साथ हम है; “लोहे” जैसे चुनाव करें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon