कदम उठाएं और मौका हासिल करें

कदम उठाएं और मौका हासिल करें

यीशु ने उनकी ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है। —मत्ती 19:26

बहुत से लोग जिनसे मैं मिलती हूं, वे उनके मसीही जीवन के बिंदु A से शुरू करते हैं, और दो बार पलक झपकते ही बिंदु Z पर पहुंचना चाहते हैं। उनमें से कई उनके वरदानों को नहीं जानने या परमेश्वर ने उनको उनके जीवन में क्या करने के लिए बुलाया है यह नहीं जानने की वजह से निराश रहते हैं। उनमें से कुछ असफल होने और गलतियां करने से इतने डरते हैं कि इस वजह से वे कदम नहीं उठाते।

हम सभी के अंदर अविकसित क्षमता होती है, लेकिन हम इसे तब तक प्रकट होते नहीं देख पाएंगे जब तक हम यह विश्वास नहीं रखते कि हम वह सब कुछ पूरा कर सकते हैं जो परमेश्वर उसके वचन में कहता है की हम कर सकते हैं। जब तक हम विश्वास में कदम नहीं उठाते, यह विश्वास रखते हुए कि परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है, तब तक वह हममें वो कार्य नहीं कर सकता जो वह हमारी क्षमता को विकसित करने के लिए करना चाहता है। जो कुछ उसने हमारे अंदर रखा है उसे विकसित करने के लिए विश्वास, दृढ़ संकल्प, आज्ञाकारिता और कड़ी मेहनत के द्वारा हमारा सहयोग तथा इच्छा आवश्यक है।

कोई भी हमारे लिए संकल्प नहीं कर सकता है, लेकिन हम अपने लिए दृढ़ संकल्पित हो सकते हैं। यदि हम दृढ़ संकल्पित नहीं हैं, तो शैतान हमसे वह सब कुछ चुरा लेगा जो हमारे पास है। मैं आपको आपकी क्षमता के द्वारा कुछ करके उसे कुछ रूप देने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। यदि आप कभी कुछ करने की कोशिश नहीं करेंगे तो आप कभी भी वह नहीं पाएंगे जो आप करने में सक्षम हैं। आपके विश्वसानुसार परमेश्वर जिस कार्य को करने के लिए आपकी अगुवाई कर रहा है उसे पूरा करने के लिए कदम उठाने से न डरें। जब आप कदम उठाएंगे, तब आप पाएंगे कि आप बड़ी-बड़ी चीजों को पूरा करने में सक्षम हैं।


साहसी बनें, बहादुर बनें, और वह सब बनें जो आप बन सकते हैं!

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon